Breaking News Live Updates: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में एक्सई कोविड वेरिएंट होने के सबूत नहीं
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे.
ABP Live Last Updated: 07 Apr 2022 11:03 AM
बैकग्राउंड
Breaking News Hindi LIVE Updates, 7 April 2022: देशभर में इन दिनों बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है, जिससे आर्थिक बजट भी बिगड़ता...More
Breaking News Hindi LIVE Updates, 7 April 2022: देशभर में इन दिनों बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है, जिससे आर्थिक बजट भी बिगड़ता जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम में रोज हो रही बढ़त के साथ-साथ सीएनजी की कीमत ने भी लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. आज दिल्ली वालों के लिए सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं और ये 2.5 रुपये और महंगी हो गई है. राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 69.11 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.वहीं श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच हालात संभालने में नाकाम वहां की सरकार ने विद्रोह का ठीकरा अब विपक्ष के सिर पर फोड़ दिया है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं. सड़क से लेकर संसद तक श्रीलंका विरोध की आग में धधक रहा है. आर्थिक हालात पर श्रीलंका की संसद में बुधवार को शुरू हुई चर्चा आज भी जारी रहेगी.इस बीच एक बड़ी राहत की खबर मिली है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्तमान साक्ष्य कोरोना के XY संस्करण की उपस्थिति को नहीं दर्शाते हैं. मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई में नए एक्सई संस्करण का एक मामला सामने आया है. पीआईबी महाराष्ट्र ने एक ट्वीट में कहा, "मुंबई में कोरोनवायरस के एक्सई संस्करण पाए जाने वाली रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान साक्ष्य नए संस्करण की उपस्थिति को नहीं बताते हैं."ये भी पढ़ें:'सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने की सोच रहा हूं', अहमद पटेल के बेटे ने फिर दिया कांग्रेस छोड़ने का संकेतपोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के बुचा से लाया गया यूक्रेनी ध्वज चूमा, यहीं हुआ है 'नरसंहार'
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
नरेंद्र मोदी सरकार इसके लिए 'अग्निपथ प्रवेश योजना' लाने वाली है
भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया में बहुत जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है. नरेंद्र मोदी सरकार इसके लिए 'अग्निपथ प्रवेश योजना' लाने वाली है. इस नए सिस्टम के तहत सेवा में आए सैनिकों को 'अग्निवीर' कहा जाएगा और सैनिक मात्र तीन वर्ष की नौकरी के बाद सेना से हट जाएंगे और वे सिविल सेक्टर की नौकरियों में ट्राई कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि अब सरकार 3 वर्ष के लिए ही अग्निवीरों का चयन करेगी. इस दौरान उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की कठिन चुनौतियों से गुजरना होगा.