Breaking News Highlights: देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर जगदीप धनखड़ ने ली शपथ
Breaking News: नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण से लेकर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की नाकाम साजिश तक... दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
ABP Live Last Updated: 11 Aug 2022 10:57 PM
बैकग्राउंड
Breaking News Highlights: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 15 अगस्त से ठीक पहले सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. राजौरी के परगल सेना कैंप में घुस रहे दो...More
Breaking News Highlights: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 15 अगस्त से ठीक पहले सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. राजौरी के परगल सेना कैंप में घुस रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं. जबकि, पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं. आतंकी राजौरी में आर्मी के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे.इससे पहले जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, ''राजौरी के दरहाल इलाके परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ किसी ने पार करने की कोशिश की थी, इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. दारहल थाने से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए हैं. दो आतंकवादी मारे गए और सेना के दो जवान घायल हुए हैं.''इधर, चुनाव में मुफ्त की योजनाओं को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. फ्री की योजनाओं से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होने का हवाला दिया गया है. चुनाव आते ही मुफ्त की योजनाओं की घोषणा होने लगती है. वोट पाने के लिए कोई बिजली माफ करने का ऐलान करता है तो कोई लैपटॉप बांटता है. कर्ज माफ करने की होड़ लग जाती है. कोर्ट में याचिका दायर कर मुफ्तखोरी की घोषणा करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है.सियासी दलों के इस रेवड़ी कल्चर को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सख्त हो गया है. फ्री योजनाओ को लेकर दायर याचिका पर 3 अगस्त को सुनवाई हुई थी. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक कमेटी बनाने की बात कही थी.इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. दोपहर साढ़े बजे धनखड़ उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ लेते ही जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
3 बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में 2 महिलाओं समेत 4 लोग गिरफ्तार
दिल्ली में तीन नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी लड़कियों को रोहिणी इलाके के एक घर में ले गया और 6 अगस्त को उनका यौन उत्पीड़न किया गया. डिफेंस कॉलोनी पीएस में POCSO अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. दुष्कर्म की कथित घटना के वक्त दोनों महिलाएं भी कमरे में मौजूद थीं. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.