LIVE UPDATES: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा. इसी लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बिहार के छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अपनी सभा के दौरान पीएम ने एनडीए के कामों को गिनाया. साथ ही उन्होंने बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 01 Nov 2020 03:05 PM

बैकग्राउंड

Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 17 ज़िलो की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर...More

समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जंगलराज वाले लोगों को गरीब की परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ता. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं." पीएम ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं, गरीब, गरीब, गरीब...जहां चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं.