LIVE UPDATES: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा. इसी लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बिहार के छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अपनी सभा के दौरान पीएम ने एनडीए के कामों को गिनाया. साथ ही उन्होंने बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है.
एबीपी न्यूज़Last Updated: 01 Nov 2020 03:05 PM
बैकग्राउंड
Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 17 ज़िलो की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर...More
Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 17 ज़िलो की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सिवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर चुनाव होगा. इन सभी विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले निषेधाज्ञा लागू होगी और पुलिस के पास कार्रवाई को लेकर बड़ा आधार होगा. मुंगेर कांड के बाद अब चुनाव में सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. इन इलाकों में सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ चार लोग इकट्ठा नहीं हो सकते, नहीं तो पुलिस धारा 144 तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा, जिसमें राज्य के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्र है जहां कुल 1463 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे. इन 1463 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की भागीदारी की बात करें तो 94 सीटों पर उनकी संख्या मात्र 146 है. वहीं लगभग 23 विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है दूसरे चरण के कुल सीटों में एक दर्जन सीटें एससी के लिए आरक्षित है इस चरण में एक ट्रांसजेंडर भी चुनावी मैदान में हैं वह गोपालगंज की हथुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. सबसे खास बात ये है कि यहां से एक भी महिला मैदान में नहीं है.यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में 563 लोगों की मौत, 48 हजार 648 नए मामले सामने आएजम्मू: BJP के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या पर बोले प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना-'आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा'
समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जंगलराज वाले लोगों को गरीब की परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ता. इन्हें गरीब सिर्फ और सिर्फ चुनाव में याद आते हैं." पीएम ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो ये माला जपना शुरू कर देते हैं, गरीब, गरीब, गरीब...जहां चुनाव पूरा हुआ तब ये बस अपने परिवार का कुनबा लेकर बैठ जाते हैं.
मोतिहारी में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार को इस बार सतर्क और सावधान रहना है. अगर इन्हें मौका मिला तो बिहार हिंसा के दौर में चला जाएगा.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जंगलराज वालों को सिर्फ अपनी बेनामी संपत्ति छिपाने की चिंता है. हमारी चिंता है कि बिहार में विकास कैसे किया जाए. हमें चिंता है कि हर घर में बल्ब कैसे जले.
रैली में पीएम मोदी ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. कहा आपको जंगलराज के युवराज से अलर्ट रहना है. इनको मौका मिला तो बिहार एक बार फिर से खतरनाक दौर में आ जाएगा.
अपनी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने एक इंटरव्यू में कहा था- सत्ता के आसपास अवसरवादियों को शरण या तरजीह बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए. वर्ना वो मुझे नहीं तो मेरे बेटे या संबंधियों को भ्रष्ट करेंगे. कर्पूरी ठाकुर जी के बाद, बिहार के लोगों ने इस बात को 100 फीसदी सच होते देखा है.
राजस्थान में नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को तीन नगर निगमों के लिए मतदान चल रहा है और शुरूआती ढाई घंटे में 16.66 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता अनुसार, दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3,211 मतदान केंद्रों पर 19,45,575 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और यहां 1,287 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बरौनी का खाद कारखाना अपने आप बन्द नहीं हुआ था, ये उनकी गलत नीतियों के कारण बन्द हुआ था जो आज बड़ी बड़ी बातें करके, लोक लुभावनी चर्चाएं करते हैं. आज आपके आशीर्वाद से बरौनी के खाद कारखाने को भी नया जीवन मिल रहा है.
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए 10 नवंबर के बाद पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के साथ हाथ मिला सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दायरा सिमटकर परिवार तक ही सीमित रह गया है. कांग्रेस ने सरदार पटेल को भी सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस ने जयंती के मौके पर सरदार पटेल को याद तक नहीं किया.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने लोगों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है. लोगों की भागीदीरी से ही लोकतंत्र मजबूत हुआ. उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए गठबंधन है दूसरी तरफ परिवार गठबंधन है.
पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया है. आज बिहार की बेटियां बिना डर के अपने सपने पूरे कर रही हैं. नए हाईवे और रोड बनने से, जिसकी ईएमआई कम हुई, जिसे आज पक्का घर मिल रहा है, जिन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है वो एनडीए का झंडा ऊंचा कर रहा है.
रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के विकास का संकल्प दिख रहा है और जनता का उत्साह बता रहा है कि 10 नवंबर को क्या नतीजे आएंगे. आज हर सर्व एनडीए की जीत का दावा कर रहा है.
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उनसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस रैली को संबोधित किया. समस्तीपुर से पहले छपरा में पीएम ने रैली को संबोधित किया था.
विपक्ष पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने देश के वीर जवानों के बलिदान के वक्त भी अपना फायदा देखते हैं. ये लोग जवानों की शहादत पर भी शक करते हैं. विपक्ष ने पुलवामा हमले को लेकर भ्रम फैलाया. ऐसे स्वार्थियों को अपने से दूर रखें.
पीएम मोदी ने कहा कि हमनें व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया. पिछड़े वर्ग को संविधानिक दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़ों का विकास ही हमारी प्राथमिकता है.
अगर इस बार NDA की सरकार बनी तो यहां के नौजवानों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई मातृभाषा में कराई जाएगी. कंप्टीशन एग्जाम के लिए एक ही एंट्रेस एग्जाम की प्लानिंग की जा रही है. हमनें सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की राह पर चलते हुए और बिना भेदभाव किए सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया.
पीएम ने कहा कि पहले बिहार के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था, लेकिन पिछले 3-4 साल में कई पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं. यहां के नौजवानों के लिए इंजीनियरिगं कॉलेज, मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं.
पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी और मां बच्चों को बाहर नहीं निकलने देती थीं. बिहार में डर का माहौल बना रखा था.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार में अपहरण, फिरौती वाला जमाना था. उन्होंने कहा कि क्यों पहले बिहार की योजनाएं अटकी रहीं. पहले बिहार में इंजीनियर काम करने के लिए तैयार नहीं थे.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी जैसी संकट की घड़ी में भी हमारी सरकार ने बेहतर काम किया. उन्होंने कहा कि आपके वोट कि वजह से गरीब का चुल्हा जलता रहा है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि छठ पूजा तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसा. उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि दो युवराजों ने यूपी में भी हाथ मिलाया था लेकिन वहां की जनता ने इन्हें पहचान कर बाहर कर दिया ऐसा ही हाल बिहार में भी होने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी और राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन ये दोनों युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने में लगे हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जिस गरीब जनता ने जिन सुविधाओं का सदियों इंतजार किया आज वो उन्हें हक से मिल रही हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार के लिए जी रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 17 ज़िलो की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सिवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर चुनाव होगा.
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि बिहार चुनाव जनता बनाम नीतीश सरकार का है और जनता कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई का इतंजाम करने वाली गरीब हितैषी सरकार चाहती है. उन्होंने कहा कि यह महज चुनाव नहीं बल्कि बेरोजगारी हटाओ आंदोलन भी है.
बिहार में चुनावी रैलियों से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "नीतीश जी ने एक फरमान जारी किया है जिसमें सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देने की बात कही गई है. खुद 70 से ज़्यादा के हो गए हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें रिटायर करने जा रही है. हमारी सरकार बनेगी तो रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाएंगे."
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी कुल छह सभाएं करेंगे. 3 नवंबर को तीसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में फारबिसगंज और सहरसा में चुनावी सभाओं को वे संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब नौ बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आएंगे. इसके बाद पीएम एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से छपरा जाएंगे. यहां 10 बजे सुबह जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वहीं करीब पौने 12 बजे समस्तीपुर, करीब डेढ़ बजे मोतिहारी और दोपहर सवा तीन बजे बगहा में जनसभा का कार्यक्रम तय है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा. इसी लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के बगहा, छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में रैली करेंगे.
केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूट्री ट्रेन में बैठकर बच्चों के पोषक पार्क का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद रहे.
नर्मदा जिले के केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने आरोग्य वन की सौगात दी थी. साथ ही इस वन का दौरा भी किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान जंगल सफारी, एकता मॉल, बच्चों के लिए पोषक पार्क, ग्लो गार्डन, कैकटस गार्डन, केवडिया मोबाइल ऐप की सौगात देंगे. वहीं पीएम ने पांच लाख पौधे वाले अरोग्य वन का उद्घाटन कर दिया है.
नर्मदा जिले के केवडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगल सफारी के नाम से मशहूर सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सरदार पटेल जुलॉजिकल पार्क का भी अवलोकन करेंगे. इससे पहले उन्होंने आरोग्य वन का किया उद्घाटन किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया पहुंच गए हैं. जहां गांधीनगर हेलीपेड से प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रुपानी और मुख्य सचिव अनिल मुकीम ने पीएम मोदी का स्वागत किया. दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम केवडिया स्थित विविध प्रकल्पों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.
पीएम मोदी आज दोपहर 3.30 बजे केवड़िया में एकता क्रूज सेवा, एकता मॉल, बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन करेंगे. मोदी केवड़िया में ही रात्रि विश्राम करेंगे.