UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू

Breaking News LIVE 6th June Updates: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है. अरविंद केजरीवाल गुजरात के मेहसाणा का दौरा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के प्रवास पर आज मथुरा पहुंचेंगे.

ABP Live Last Updated: 06 Jun 2022 11:29 PM

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE 6th June Updates: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर आज अमृतसर में विभिन्न बाजारों, सड़कों और वाहनों पर दल खालसा द्वारा होर्डिंग्स, पोस्टर लगाए गए हैं. दल खालसा ने शहरवासियों...More

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

विवादों में घिरे ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर वोटिंग शुरू हो गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (Voting) के तुरंत बाद गिनती की जाएगी और नतीजों की घोषणा की जाएगी.


इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी की एक समिति के अध्यक्ष ने जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा की थी. समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा. ब्रैडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ अविश्वास मत के लिए संसदीय दल के आवश्यक 15 प्रतिशत वोट हासिल हो गए हैं.