पंजाब के पटियाला से दो महिलाओं का अमानवीय रूप सामने आया है. इन महिलाओं ने कुत्ते के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी हैं. एक कुत्ते को बिना वजह अपने स्कूटर से सड़कों पर घुमाना दोनों महिलाओं को भारी पज़ गया है. दरअसल पटियाला के पास एक गांव की रहने वाली चंचल और सोनिया नाम की दो महिलाओं ने एक कुत्ते को अपने स्कूटर से बांध दिया और शहर की सड़कों पर घसीटते हुए ले गईं. इन महिलाओं ने एक बार भी कुत्ते की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचा और उसे अपने पीछे भागने पर मजबूर कर दिया.


जानकारी के मुताबिक ये घटना 20 जून की है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं दोनों महिलाओं को पशु क्रूरता और कुत्ते को परेशान करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जहां से बेल मिलने पर वो दोनों रिहा हो गई हैं. जबकि 24 जून को कुत्ते को चोंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई है.



चोंट लगने से कुत्ते की मौत


इन दोनों महिलाओं ने कुत्ते के साथ इतनी क्रूरता दिखाई कि 20 तारीख को जख्मी हुए कुत्ते ने 24 तारीख को ज्यादा चोंट लगने के चलते दम तोड़ दिया है.


दोनों महिलाओं को मिली बेल


सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ेंः


अब प्राइवेट अस्पतालों को सीधे नहीं मिलेगा कोरोना का टीका, CoWin के जरिए करना होगा ऑर्डर


अनलॉक: राजस्थान, यूपी, बैंगलुरू और नागालैंड में आज से क्या-क्या खुलेगा, जानिए