GST Collection: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर कल सरकार के लिए एक राहत की ख़बर आई. देशभर में हुए जीएसटी कलेक्शन में जुलाई के महीने में उछाल रिकॉर्ड किया गया. कल जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ जुलाई के महीने में जीएसटी का कुल कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपए रहा जो आजतक के जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड है. ये आंकड़ा पिछले साल जुलाई में हुए कलेक्शन से 33 फ़ीसदी ज़्यादा है. पिछले 10 महीनों में ऐसा 9वीं बार हुआ है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है.

आने वाले महीनों में और इजाफा होने की उम्मीद

ताज़ा आंकड़ों का महत्व इसलिए भी समझा जा सकता है क्योंकि जून के महीने में जीएसटी कलेक्शन 92,849 करोड़ ही रहा था जो मई की तुलना में कम था. वित्त मंत्रालय का कहना है कि कलेक्शन में आया उछाल अर्थव्यवस्था में सुधार का सूचक है और आने वाले महीनों में कलेक्शन में और इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है.

रिटेल व्यापार के व्यापिरियों का संगठन क्या कहता है?

हालांकि रिटेल व्यापार के व्यापारियों के संगठन ये नहीं मानती है कि जीएसटी कलेक्शन में बढोत्तरी का अर्थव्यवस्था में सुधार से कोई लेना देना है. कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेडर्स के मुताबिक़ बाज़ार में अभी भी कम उपभोक्ता आ रहे हैं.

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, लगातार आठ महीने तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. इसके बाद जून, 2021 में यह घटकर इससे नीचे आ गया. इसकी वजह जून के संग्रह का मई के लेनदेन से संबंध था. मई, 2021 के दौरान कोरोना महामारी के चलते अधिकतर राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ था. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के साथ जुलाई का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया.

असम-मिजोरम विवाद: पूर्वोत्तर के बीजेपी सांसदों ने पीएम से की मुलाकात, किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर साधा निशाना