BJP Vs BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश की सबसे अनुशासित पार्टी मानी जाती है. माना जाता है कि बीजेपी के सभी नेता पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार, ही चलते हैं, चाहे सरकार में हो या ना हो, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी की ये परिपाटी टूटती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी की बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) की सरकार (Government) के लिए फिर एक बार फिर से बड़ी शर्मिंदगी (Embarrassment) उठानी पड़ी है. राज्य में मौजूदा समय बीजेपी बनाम बीजेपी दिखाई दे रहा है. 


दरअसल, बोम्मई के कैबिनेट मंत्री की बातचीत की ऑडियो रिकॉडिंग वायरल हो गई है. ऑड‍ियो में मंत्री को ये कहते सुना जा सकता है कि सरकार काम नहीं कर रही, हम किसी तरह संभाल रहे हैं. ये ऑड‍ियो कर्नाटक के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी का है. मधुस्वामी चन्नापटना के सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर से फोन पर बात करते सुनाई दे रहे हैं और बोम्मई सरकार की खिंचाई कर रहे हैं.


जानिए वायरल ऑडियो की बातचीत में क्या है


भास्कर: कुछ किसानों ने रिन्यूअल फीस के तौर पर VSSN बैंक से 50000 का लोन लिया था. बैंक कर्मचारियों ने 1300 रूपए के अलावा पूरा पैसा भी ले लिया. ये सब कर्नाटक में हो रहा है. 


मधुस्वामी: क्या कर सकते हैं. ये सब मैं जानता हूं. हमने ये मैटर कॉर्पोरेशन मंत्री एसटी सोमशेखर के सामने भी लाया कि इंटरेस्ट के तौर पर अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं. पर वे कुछ कर नहीं रहे. मैं क्या कर सकता हूं. 


भास्कर: किसानों को ये बैंक वाले बंदर बना कर रख रहे हैं.


मधुस्वामी: मैने भी भरा है, मुझसे भी वसूले गए हैं. यहां सरकार नहीं चल रही बस किसी तरह चुनाव तक मैनेज कर रहे हैं. किसी तरह से और 8 महीने खींच रहे हैं. 


सीएम ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
इस ऑडियो के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ये कहकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की कि मंत्री ने एक अलग संदर्भ में बयान दिया था. इस बीच एसटी सोमशेखर का भी बयान सामने आया है, जहां वे कह रहे हैं कि मधुस्वामी को लगता है कि वे बड़े ज्ञानी है, बाकियों से ज्यादा मैच्योर और बुद्धिमान है, लेकिन कैबिनेट में उनसे ज्यादा रिस्पॉन्सिव मंत्री भी मौजूद हैं. 


मधुस्वामी के इस्तीफे की मांग
उधर, हार्टिकल्चर मंत्री मुनिरत्ना (Minister Muni Ratna) ने मधुस्वामी (Madhuswami) के इस्तीफे (Resignation) की मांग की है. वे कैबिनेट और सरकार का हिस्सा है ऐसे में उनका बयान कि सरकार मैनेज की जा रही है तो ये उन पर भी लागू होता है. वहीं, चुनाव अगले साल है इस बीच कांग्रेस (Congress) को बैठे बिठाए सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस ने बोम्मई (Basavaraj Bommai) की सरकार (Government) पर सवाल उठाए हैं. साथ ही सरकार को आईसीयू और वेंटिलेटर पर करार दिया है.


यह भी पढ़ेंः  


Bihar Politics: NDA में रार! JDU के वार पर BJP का पलटवार- ललन सिंह किस पर आरोप लगा रहे हैं, वही बता सकते हैं


Bihar NDA में रार, RCP Singh ने मचाया सियासी संग्राम! ललन बोले- JDU का एक ही मालिक, जिसका नाम नीतीश कुमार