Dhanpur Assembly Result: त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी ने अब तक अपने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की घोषणा नहीं की है. राजनीति के गलियारों में सीएम फेस के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें सबसे ऊपर नाम केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक का है.


प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीती हैं. राज्य में बीजेपी की जीत के बाद से ही उनके आवास पर शुभचिंतकों की भीड़ लगी हुई है. भौमिक अक्सर साधारण साड़ी और हवाई चप्पल में दिखाई देती हैं. उन्होंने अगरतला में एक समाचार चैनल से बातचीत की. 


3,500 वोटों से मिली धनपुर से जीत


भौमिक को धनपुर सीट से 42.25 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 19,148 वोटों मिले हैं. उन्होंने 1998 और 2018 में भी धनपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों बार हार गई थीं. हालांकि, इस बार, वह सीपीआई-एम के कौशिक चंदा को 3,500 वोटों के अंतर से हराकर धनपुर से जीतने में सफल रहीं.


भौमिक को लोग दीदी बुलाते हैं


प्रतिमा भौमिक को त्रिपुरा में लोग दीदी बुलाते हैं. वो राज्य में अपनी साड़ी और चप्पल के लिए चर्चित हैं. भौमिक ने अपनी हवाई चप्पल के बारे में बताया, "हवाई चप्पल कोई स्टंट नहीं है और न ही मैंने इसे किसी से कॉपी किया है. मेरे पास मेरी पहली हवाई चप्पल थी जब मुझे कक्षा 9 में पदोन्नत किया गया था. चप्पल आरामदायक और सस्ती है. हम किसान हैं और मैं तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हूं. चप्पल मुझे जड़ों से जोड़े रखती है. हां, असम से बीजेपी सांसद क्वीन ओझा मेरे लिए मां समान हैं और वह मुझे महंगी-महंगी साड़ियां गिफ्ट करती रहती हैं, लेकिन मैं सिंपल कॉटन वाली साड़ियां पसंद करती हूं. मैं यही हूं." 


त्रिपुरा में बीजेपी ने जीत मौजूदा सीएम माणिक साहा (Manik Saha) के नेतृत्व में हासिल की है. हालांकि, सिसायी गलियारों में चर्चा है कि त्रिपुरा को इस बार पहली महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय अधिकारिता और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम मुख्यमंत्री रेस में सबसे आगे है.


यह भी पढ़ें: Karnataka Hijab Row: 'पीयूसी परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति नहीं', बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री