TMC News: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस अमीर पार्टी है. उसे अपने कार्यकर्ताओं को चार्टर्ड प्लेन के जरिए दिल्ली भेजना चाहिए. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 2-3 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाह रही थी. मगर जिस ट्रेन के जरिए उसके कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचने थे, वह कैंसिल हो गई है. टीएमसी का कहना है कि बीजेपी ने जानबूझकर ट्रेन कैंसिल करवाई है. 


तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ट्रेन कैंसिल कर रही है, ताकि टीएमसी कार्यकर्ता रविवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल न हो सकें. बनर्जी के इन आरोपों का खंडन करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी झूठ बोल रही है. बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए भेजने के लिए चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल करना चाहिए.


चार्टर्ड फ्लाइट्स से दिल्ली भेजें कार्यकर्ता: सुवेंदु अधिकारी


राजधानी कोलकाता में सुवेंदु ने कहा, 'ये आरोप झूठे हैं और राजनीति से प्रेरित हैं. टीएमसी अमीर पार्टी है. उनके पास चार्टर्ड फ्लाइट्स हैं. उन्हें उनके जरिए अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजना चाहिए.' सुवेंदु अधिकारी इन दिनों राज्य की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं. हाल ही में उन्हें स्कूलों में ग्रुप डी नौकरियों के लिए प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों के साथ देखा गया. सुवेंदु एक वक्त टीएमसी के बड़े नेता थे. लेकिन फिर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.


टीएमसी ने क्या आरोप लगाए? 


तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन के लिए शनिवार को हावड़ा से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन को कैंसिल करने की आलोचना की. उन्होंने इसे धोखा करार दिया. बनर्जी ने कहा कि सरकार प्रदर्शन करने में बाधाएं खड़ी कर रही है. उन्होंने एक्स पर उन तस्वीरों को भी शेयर किया, जिसमें कहा गया कि ट्रेन में कोच उपलब्ध नहीं है. 






क्यों प्रदर्शन कर रही है टीएमसी?


दरअसल, टीएमसी दिल्ली के राजघाट पर गांधी जयंती के मौके पर 2 और 3 अक्टूबर को एक बड़ा धरना-प्रदर्शन करने वाली है. टीएमसी का कहना है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के लिए फंड को जारी करने में देरी कर रही है. ये धरना-प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है. अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि केंद्र के जरिए पश्चिम बंगाल को वंचित करने के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और वह 2 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. 


यह भी पढ़ें: BJP के नबन्ना चलो मार्च के दौरान आगजनी और तोड़फोड़, कई पुलिसकर्मी घायल- जानें क्यों हुआ पूरा बवाल