Suvendu Adhikari Suspended: पश्चिम बंगाल विधानसभा से नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी को स्पीकर ने पूरे विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया है. उन पर कथित तौर पर विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. सुवेंदु को विधानसभा से सस्पेंड करने का प्रस्ताव सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक तापस राय लेकर आए.
उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा कि संविधान दिवस पर एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधिकारी ने सदन के अंदर नारे लगाए, इससे पहले वह और बाकी बीजेपी विधायक स्पीकर की चेतावनी के बावजूद सदन से बाहर चले गए.