नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ से महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ में बुरा हाल है लेकिन सबसे ज्यादा असर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर पड़ा है. इस बारिश में सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि नेता भी परेशान हुए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मुंबई की बारिश के शिकार हो गए. दरअसल संबित पात्रा और महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता केशव उपाध्याय करीब दादर इलाके में बीजेपी दफ्तर जाते समय बारिश में घिर गए. घुटनों तक पानी में फंसे संबित पात्रा ने एक हाथ छाता पकड़ रखा तो दूसरे हाथ में अपने जूते संभाले हुए थे.
कांग्रेस का तंज- संबित ने बीजेपी और शिवसेना साठगांठ की पोल खोल दी संबित पात्रा की तस्वीर पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा संबित पात्रा ने बीजेपी और शिवसेना साठगांठ की पोल खोल दी. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ''तो, इस फोटो में संबित पात्रा ने भ्रष्ट बीजेपी-शिव सेना की बीएमसी ठेकेदारों के साथ नेक्सस की पोल खोल दी. जिसने मुंबई को ऐसे हालात में लाकर छोड़ दिया.''
भारी बारिश ने तोड़ी ड्रीम सिटी की कमर बारिश ने सपनों की नगरी कही जाने वाले मुंबई के जनजीवन की कमर तोड़ कर रख दी है. दक्षिण मुंबई, मध्य मुबंई और पश्चिम मुंबई के इलाकों में बारिश हो रही है. इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने बदइंतजामों के लिए बीएमसी और रेलवे को कड़ी फटकार लगाई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 165 से 184 mm तक बारिश हुई है. बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है.
परेल, दादर, हिंदमाता, माटुंगा, किंग सर्कल, सायन, वडाला और चेंबुर इलाके में तेज बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त है. मुंबई के आस पास के इलाकों नालासोपारा, वसई, पालघर और विरार में भी जगह जगह जल भराव है. बारिश के कारण मुंबई में 21 जगह पर शॉर्ट सर्किट हुआ है.
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भी बारिश की मार पड़ी है, हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई में नदी नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के बाद मुंबई की मीठी नदी और तुलसी लेक में 38 फीसदी से ज्यादा पानी भर गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 गंटे में तेज बारिश का अनिमान जताया है.