श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए और एक नागरिक की मौत हो गई. मुठभेड़ में एक जवान सहित 21 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के शव जिले के कुंडुल्लान गांव में मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास कुछ लोग एकत्रित हो गए और सुरक्षा बलों पर पथराव करना शुरू कर दिया, जो आतंकवाद विरोधी अभियान में जुटे थे.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के वेहिल के निवासी तमशील अहमद खान जो इन झड़पों में घायल हो गए थे उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य 21 लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से आठ को विशेष इलाज के लिए यहां अस्पताल में रेफर किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा.