BJP Slams Arvind Kejriwal: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना उनकी तुलना पाब्लो एस्कोबार से की. उन्होंने शनिवार (27 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में एक पाब्लो एस्कोबार बैठा है, जो जेल से गैंग चला रहा है.


शहजाद पूनावाला ने कहा, ''आपने सुना होगा कि जेल से एक गैंग संचालित होता है. आपने पाब्लो एस्कोबार के बारे में सुना होगा, लेकिन यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि दिल्ली में ऐसा ही एक पाब्लो एस्कोबार है, जो बेशर्मी के साथ जेल में बैठकर वहां से सरकार चला रहा है. कोर्ट ने इसकी सख्त आलोचना की है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग निर्लज्जता से सत्ता में बने हुए हैं.''


दिल्ली सरकार पर बरसे शहजाद पूनावाला


उन्होंने AAP की दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में न तो लाखों बच्चे सुरक्षित हैं और न ही उनका भविष्य सुरक्षित है. यह प्रयास केवल शराब घोटाले के सरगना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. दिल्ली के रामलीला मैदान में हमने देखा था कि कुछ लोग सियासत बदलने आए थे. लकिन बदलते हुए और सियासी रूप से अपना धर्मांतरण करते हुए कुछ लोगों का चेहरा हम लगातार देख रहे हैं. जिन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन से शुरुआत की, वो आज INDI अलायंस ऑफ करप्शन तक पहुंच गए हैं.






'दिल्ली हाई कोर्ट पूछ रहा कड़े सवाल'


शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज दिल्ली हाई कोर्ट, दिल्ली सरकार से कड़े सवाल पूछ रहा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कहा है कि आपने आपकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और हितों को देशहित के ऊपर रखा है, सत्ता के लालच में आप देश के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं. आपने पढ़ने वाले बच्चों के हितों को नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हितों को सबसे ऊपर रखा है.


यह भी पढ़ें- Ujjwal Nikam: कसाब समेत 37 को दिलवाई फांसी तो 628 को उम्रकैद... जानें कौन हैं उज्जवल निकम, जो ठोकेंगे चुनावी ताल