कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'असहिष्णुता' का पर्याय बताया. कोलकाता में आयोजित एक रैली में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.. आपका नाम असहिष्णुता है.


जेपी नड्डा ने कहा, "बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.. आपका नाम असहिष्णुता है. बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएगी और बंगाल में अगली सरकार बनाएगी."


TMC एक परिवार पार्टी बन गई है- नड्डा 


वंशवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक परिवार पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा, "लेकिन बीजेपी के लिए, पार्टी एक परिवार है. यह हमारी विचारधारा है कि पार्टी कार्यालय, जहां परिवार काम करता है, वह किसी नेता का घर नहीं है." उन्होंने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए भी राज्य सरकार को दोषी ठहराया.


बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति पर ममता को घेरते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में ईद के दिन तो छुट्टी दे दी जाती है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दिन लॉकडाउन लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा, "जब पूरा देश भूमि पूजन (अयोध्या में राम मंदिर का) देख रहा था, तब ममता बनर्जी ने पांच अगस्त को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगा दिया, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को इस मौके पर शिरकत करने से रोका जा सके."


उन्होंने आगे कहा, "इसके बिल्कुल विपरीत 31 जुलाई को बकरीद के मौके पर लॉकडाउन हटा लिया गया था. यह दिखाता है कि प्रदेश सरकार की नीतियां तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित हैं."


इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी के नौ कार्यालयों का उद्घाटन किया. राज्य के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत नड्डा ने यहां बनर्जी के घर के नजदीक कालीघाट इलाके में बीजेपी के घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की. चुनावों से पहले राज्य में बीजेपी ने 'आर नोई अन्याय' (और अन्याय नहीं) अभियान शुरू किया है.


दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं जेपी नड्डा


नड्डा ने कहा कि बंगाल में महिला घरेलू अपराध, मानव तस्करी और दुष्कर्म की संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने कहा, "ममता दीदी ने अपराध ब्यूरो को संख्या की रिपोर्ट करना बंद कर दिया है. उन्होंने कोविड संख्या देने से भी इनकार कर दिया है. राजनीतिक लाभ के लिए उनकी सरकार ने लोगों को मुख्यधारा के मामलों में शामिल होने से रोक दिया है."


अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान नड्डा पार्टी के आधार और बूथ स्तर के संगठनों को मजबूत बनाने के लिए लक्षित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. नड्डा बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं.


ब्रिटेन की संसद में उठा भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा, प्रधानमंत्री जॉनसन के जवाब ने सभी को चौंकाया


पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया