मुंबई: प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड से हाल ही में सम्मानित किए गए महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षक रंजीतसिंह दिसले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.


रंजीतसिंह दिसले ने ट्वीट कर कहा, “मैं और मेरी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. हम चिकित्सकीय परामर्श का पालन कर रहे हैं और घर पर ही आइसोलेशन में हैं.”


उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से आग्रह करता हूं कि वें सावधानी बरतें. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.






गौरतलब है कि रंजीतसिंह दिसले पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे. दरअसल, उन्हें पिछले हफ्ते प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड मिला था. इसके तहत उन्हें 10 लाख डॉलर का इनाम मिला था. दरअसल, रंजीतसिंह दिसले को शिक्षा के क्षेत्र उनके योगदान के लिए 'ग्लोबल टीचर प्राइज' से सम्मानित किया गया था. इस सम्मान के साथ ही उन्हें 10 लाख डॉलर यानी 7.38 करोड़ रुपये की धनराशी भी दी गई थी.


यह भी पढ़ें- 

केंद्रीय मंत्री का दावा- किसान आंदोलन के पीछे 'चीन' और 'पाकिस्तान' का हाथ


महाराष्ट्र कैबिनेट की 'शक्ति कानून' को मंज़ूरी, महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध के लिए किए गए हैं कड़े प्रावधान