नई दिल्लीः बीजेपी में संगठन के चुनावों से पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने 13 और 14 जून को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के संगठन से जुड़े प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बैठक में सांगठनिक मामलों के प्रभारी नेता शामिल होंगे.

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पार्टी की इकाइयों में संगठन के चुनाव हरियाणा और महाराष्ट्र राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ हो सकते हैं. इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.

अमित शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरूआत में खत्म हो चुका है लेकिन पार्टी ने उनसे संगठन के चुनाव होने तक कामकाज संभालने को कहा था. लोकसभा चुनावों पर ध्यान देने की वजह से संगठन के चुनाव टाल दिये गये थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शाह के शामिल होने के बाद अटकलें हैं कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ देंगे. हालांकि बीजेपी ने अभी तक इस विषय पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान भी चलाएगी जिसके बाद राज्यों में उसके अध्यक्षों का चुनाव होगा. इस पूरी प्रक्रिया के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा.

6 दिन बाद भी लापता एन-32 विमान का कोई सुराग नहीं, IAF ने किया ये बड़ा एलान

कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को सेवा-विस्तार देने के लिए सरकार ने बदला 60 साल पुराना नियम

भारत-मालदीव के बीच छह समझौतों पर हुए दस्तखत, PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' मिला