Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न दलों की ओर से जोरदार तैयारियों के बीच त्रिपुरा के खोवाई में बीजेपी के एक कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में रविवार (3 मार्च) को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हमले के पीछे टिपरा मोथा पार्टी पर उंगली उठ रही है.


इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार (2 मार्च) को देर रात खोवाई जिले के आशारामबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तहत पूर्वी राजनगर गांव में सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न प्रकाशित होने की शर्त पर बताया कि रविवार को कुछ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टिपरा मोथा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद कुर्सियों, मेजों, विभिन्न प्रकार के कागजों और फ्लेक्स के साथ-साथ प्रचार सामग्री में भी आग लगा दी.


बीजेपी कार्यालय पर हमले के मामले में पुलिस का क्या बोली?


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''शनिवार रात अज्ञात व्यक्तियों ने एक आंतरिक क्षेत्र में बीजेपी के अस्थायी कार्यालय में तोड़फोड़ की. छह लोगों के खिलाफ आज चंपाहौर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया. हालांकि, हमें इसकी जांच करने की जरूरत है कि वे इस घटना में शामिल थे या नहीं.''


त्रिपुरा बीजेपी के सचिव बोले- यह दिखाता है कि वे...


इस बीच त्रिपुरा बीजेपी के सचिव डेविड देबबर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से हमले की निंदा की. शनिवार (2 मार्च) को उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''आज Tulashikor में हमारे पार्टी कार्यालय पर कुछ राजनीतिक उपद्रवियों की ओर से किए गए हमले की निंदा करता हूं.''


उन्होंने लिखा, ''यह दर्शाता है कि वे राजनीतिक लाभ के लिए किस हद तक नीचे गिर सकते हैं. मैं त्रिपुरा पुलिस से भी ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं. त्रिपुरा में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं!'' 


एक सूत्र ने कहा, ''बीजेपी की ओर से चंपाहौर पुलिस स्टेशन में आरोपी टिपरा मोथा उपद्रवियों को नामित करते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: '...तो इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा', बीजेपी पर बरसे I.N.D.I.A. नेता, बिहार में रैली कर फूंका बिगुल, जानें क्या बोले