भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. वरिष्ठ नेता नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से पार्टी की कमान संभाल ली है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए उन्हें बीजेपी का नवीन अध्यक्ष कहा. संबोधन में पीएम मोदी ने पार्टी के लंबे संगठनात्मक संघर्ष और विस्तार को याद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने शून्य से शुरू होकर शिखर तक का सफर तय किया है.

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है. इसके बाद वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी के समय संगठन का व्यापक विस्तार हुआ. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाई, जबकि अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई राज्यों में सरकारें बनाईं और दूसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटी. जेपी नड्डा के कार्यकाल में पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक और अधिक मजबूत हुई.

नितिन नबीन अब मेरे बॉस है- पीएम मोदी

Continues below advertisement

पीएम मोदी ने खुद को सबसे पहले भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए कहा, 'यही उनकी सबसे बड़ी पहचान और गर्व है'. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन अब सिर्फ उनके अध्यक्ष नहीं हैं, बल्कि वे उनके बॉस हैं. मोदी ने साफ किया कि नितिन नबीन की जिम्मेदारी सिर्फ भाजपा तक सीमित नहीं है, बल्कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाए रखना भी उनकी अहम भूमिका होगी.

नितिन नबीन के व्यक्तित्व की सराहना

प्रधानमंत्री ने नितिन नबीन के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि जो भी उनके संपर्क में आया, उसने उनकी सरलता, सहजता और व्यवहारिकता की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष भारत के लिए बेहद निर्णायक हैं, क्योंकि इसी अवधि में विकसित भारत का निर्माण होना है और इसमें भाजपा की भूमिका ऐतिहासिक होगी. पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'नितिन नबीन उस पीढ़ी से आते हैं, जिन्होंने आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी बदलावों को अपनी आंखों से देखा है. यही अनुभव उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाता है'. उन्होंने याद दिलाया कि इस वर्ष जनसंघ की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और उसी विचारधारा से भाजपा का जन्म हुआ है.

पीएम मोदी ने भाजपा को बताया परिवार

प्रधानमंत्री ने भाजपा को केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक संस्कार और परिवार बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा में सदस्यता से ज्यादा रिश्तों का महत्व है. यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं बदलते. नेतृत्व बदलता है, लेकिन दिशा वही रहती है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सोच राष्ट्रीय है, लेकिन उसका जुड़ाव स्थानीय स्तर पर है. पार्टी की जड़ें जमीन के नीचे गहरी हैं, इसलिए वह हर दौर में मजबूती से खड़ी रहती है

ये भी पढ़ें: Bengal: 70 साल के बुजुर्ग ने बहू और समधन को कुल्हाड़ी से काटा, सोते वक्त किए वार, घर नहीं था बेटा