MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 250 वार्ड पर वोटिंग जारी है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी जीत पर दावा किया है. सिसोदिया ने इस चुनाव में 250 सीटें जीतने का दावा किया है. सिसोदिया के दावे पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.


बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सिसोदिया के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि 'ये उत्तराखंड में भी 70 कह रहे थे, 68 पर जमानत जब्त हो गई थी. उत्तर प्रदेश में 250 कह रहे थे 362 में जमानत जब्त हो गई. गोवा में जमानत जब्त हो गई इनकी. अब ये एक्सपोज हो चुके हैं. लोग जान चुके हैं इनको.' बीजेपी सांसद ने एक बार फिर से एमसीडी में कमल खिलने का दावा किया है. 


150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा


बिधूड़ी ने दावा किया है दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उनका दावा है कि बीजेपी को 150 सीटें से ज्यादा सीटें मिलेंगी. बिधूड़ी के बयान से कांग्रेस को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि 'इस बार का चुनाव त्रिकोणीय होने जा रहा है.' बीजेपी सांसद के अनुसार कांग्रेस फिर से लड़ाई में लौट रही है. उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग अब फिर से कांग्रेस की तरफ जाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग केजरीवाल को आजमाने के लिए साथ गए थे वे अब फिर से लौटने का मन बना रहे हैं.' 


सुस्त वोटिंग को मौसम से जोड़ा


सुस्त वोटिंग को बीजेपी सांसद ने मौसम से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि 'सर्दी की वजह से कम वोटिंग हुई है. अब लोग नहा धोकर निकलेंगे वोट करने के लिए. दिल्ली में हमेशा ही 50 से लेकर 60 फीसदी वोटिंग होती है. पिछली बार भी 56 प्रतिशत वोट पड़े थे और 181 सीटें दिल्ली के लोगों ने दी थी.' MCD के एकीकरण पर बिधूड़ी ने कहा कि 'एकीकरण से फंड की समस्या नहीं होगी. केजरीवाल ने बायस्ड होकर पैसा रोककर रखा था और दिल्ली के विकास को रोका था. अब उस समस्या से निजात मिलेगी.'


कट्टर ईमानदार पर केजरीवाल को घेरा


केजरीवाल के कट्टर ईमानदार वाले बयान पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि 'इससे बड़े शर्म की बात क्या हो सकती है कि जिसका मंत्री जेल में मसाज करा रहा है बेइमानी के आरोप में. जिसका डिप्टी सीएम दो दिन बाद जेल चला जाएगा, उसके खिलाफ एविडेंस आ गए हैं. वो कह रहा है कि कट्टर ईमानदार. तो इससे बड़ा धूल झोंकने का काम क्या होगा. दिल्ली वालों को क्या बेवकूफ समझ लिया केजरीवाल साहब ने. सब देख रहे हैं कि कट्टर ईमानदार कौन है?'


नड्डा के चुनाव प्रचार का समर्थन किया


बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी के सभी 7 सांसद, 4-5 मुख्यमंत्री चुनाव में प्रचार कर रहे थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद चुनाव को देख रहे थे. इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि 'हमारे यहां सब कार्यकर्ता हैं. हमारे यहां कोई रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होता है. सब सवन्य कार्यकर्ता हैं. वो पद आने से बड़ें नहीं बनते. देश के प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारी के पैर धोते हैं. हम लोग कार्यकर्ता हैं, सब लोग कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं. हम सेवा करने के लिए, लोगों को मौका देने के लिए और ऐसे झूठे लोगों से दिल्ली को बचाने के लिए और अपनी आइडियोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए हम काम करते हैं.'


कूड़ा के पहाड़ों पर क्या बोले बिधूड़ी?


इस चुनाव में आदमी पार्टी ने कूड़ा के पहाड़ों को बड़ा मुद्दा बना दिया. इस सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि 'संगम विहार में AAP के दो पार्षद हैं, वहां कूड़ा का पहाड़ दिखा देते. क्योंकि एमसीडी की सरकार में बीजेपी थी, तो भ्रष्टाचार कर ये 47 लोग रहे हैं. कांग्रेस के लोग रहे हैं, बदनाम बीजेपी हो रही है. क्योंकि सरकार बीजेपी की है, तो स्वाभाविक है. मेयर हर साल बदल जाते हैं, ये पूछना चाहता हूं सौरभ भारद्वाज जी से कि एमसीडी में पिछले 15 साल से कितने स्कैंडल हुए. शीला दीक्षित भी सरकार थीं और आप भी सरकार में 8 साल से हैं. और तुम्हारे कितने लोग जेल में चले गए.'


ये भी पढ़ें-MCD Election 2022: मनीष सिसोदिया ने किया AAP के MCD में इतनी सीटों पर जीतने का दावा, जानिए बीजेपी को लेकर क्या