भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि देशी गाय का गौमूत्र फेफड़ों की बीमारी दूर करता है.


प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ''मैं हर रोज गौ मूत्र का सेवन करती हूं जिसके करण मुझे कोरोना नहीं हुआ और अब तक मैं इस बीमारी से बची हुई हूं.'' ध्यान रहे कि डॉक्टर कोरोना में गौमूत्र आदि का सेवन नहीं करने को लेकर सलाह देते रहे हैं. 


भोपाल में रविवार की शाम को आयोजित एक कार्यकम में प्रज्ञा ठाकुर में कहा की मुझे कुछ लोग ग़ायब बता रहे हैं जबकि मैं लोंगों की सेवा कर रही हूं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस कोरोना संकट के समय प्रज्ञा ठाकुर को लेकर गायब होने का दावा कर रही थी.


प्रज्ञा ठाकुर दो साल पहले भी दावा कर चुकी हैं कि कैंसर गौमूत्र आदि के इस्तेमाल से ठीक होता है. बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सीने में जकड़न और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.


डिस्क्लेमर- यह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का दावा है, कोई भी वैज्ञानिक रिसर्च इसकी पुष्टि नहीं करती है.