नई दिल्ली: कोविड-19 संबंधी दवा फैबीफ्लू बांटने पर अदालत के निशाने पर आ चुके बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अब राष्ट्रीय राजधानी में मामूली एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों को 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स देंगे. पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुफ्त प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम कोविड-19 की घातक दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए उठाया गया है क्योंकि इस बीमारी के चलते बहुत लोगों ने जान गंवाई है.


भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, हमने 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं और हम इन्हें लोगों के बीच बांटेंगे. दिल्ली में पिछले 1 साल में कोई तैयारी नहीं की गई. ऑक्सीजन नहीं, ऑक्सीजन टैंकर नहीं, अस्पतालों में बेड नहीं, कोविड सेंटर नहीं हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस बात की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.






दिल्ली हाईकोर्ट ने इसी सप्ताह के प्रारंभ में सवाल किया था कि क्या गंभीर के पास बड़ी मात्रा में फैबीफ्लू खरीदने एवं उसे बांटने का लाइसेंस है? बीजेपी नेता के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स का इंतजाम किया है.


बयान में कहा गया है, 'सांसद ने अपने पैसे से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स खरीदे हैं और उन्हें घरों में ही इलाज करा रहे हल्के एवं मध्यम कोविड-19 संक्रमण वाले मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा.'


गौतम गंभीर ने कहा, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुफ्त प्रदान किये जायेंगे. कोविड-19 की घातक दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए उठाया गया है क्योंकि इस बीमारी से बहुत लोगों ने जान गंवाई है. 


इससे पहले, गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा था, 'दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए आपकी (केजरीवाल) योजना क्या थी? आपने एक वर्ष में कुछ भी क्यों नहीं किया? अब आप राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को ऑक्सीजन के लिए पत्र लिख रहे हैं. दिल्ली में आप आठ ऑक्सीजन संयंत्र लगाना चाह रहे थे उसका क्या हुआ?'


गौतम गंभीर ने कहा था, सीएम केजरीवाल ने 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का वादा किया था लेकिन अब तक केवल एक ही लगा है. उसका क्या हुआ? पिछले साल भी आपने हाथ खड़े कर दिए थे, इस साल भी कर रहे हैं और अगले साल भी करेंगे. गंभीर ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी विज्ञापन पर चल रहे हैं.


 


ये भी पढ़ें 


हाईकोर्ट ने कहा- पानी सिर से ऊपर चला गया, कैसे भी आज दिल्ली को 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करे केंद्र