Etala Rajender Slaps Real Estate Broker: मलकाजगिरी से बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र ने मेडचल जिले के पोचारम गांव में मंगलवार (21 जनवरी) को एक रियल एस्टेट ब्रोकर को थप्पड़ मारा. जिसके बाद से बीजेपी सांसद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह कदम उन्होंने तब उठाया जब पता चला कि ब्रोकर गरीबों की जमीन पर अतिक्रमण कर उन्हें परेशान कर रहा था.

एटाला राजेंद्र अपने पार्टी नेताओं के साथ पोचारम गांव पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंचते ही उन्होंने अतिक्रमण में शामिल ब्रोकर को थप्पड़ मार दिया. इसके तुरंत बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी ब्रोकर को परिसर से बाहर जाने और गरीबों को परेशान न करने की कड़ी चेतावनी दी.

गरीबों और समर्थकों का रोषराजेंद्र की इस कार्रवाई के बाद गरीब स्थानीय लोग और पार्टी समर्थक इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने ब्रोकर की जमकर पिटाई कर दी. पार्टी नेताओं ने ब्रोकर को भविष्य में ऐसी हरकत न करने और सुधरने की सख्त हिदायत दी.

कानूनी कार्रवाई की चेतावनीपार्टी नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि ब्रोकर ने दोबारा ऐसी गलती की, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गरीबों की जमीन पर अतिक्रमण के इस मुद्दे पर राजेंद्र और उनकी पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है.

कौन हैं एटाला राजेंद्र?एटाला राजेंद्र मलकाजगिरी से भाजपा सांसद हैं. राजेंद्र ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र जीवन से की थी. 2003 में उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा. 2004 में उन्होंने पहली बार कमालपुर से विधायक बनकर अपनी पहचान बनाई. 2008 में उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज की. फिर कमालपुर का हुजूराबाद विधानसभा में विलय होने के बाद, राजेंद्र ने वहां से भी जीत हासिल की.

2010 में उन्होंने MLA पद से इस्तीफा दिया और उपचुनाव में फिर जीत हासिल की. लंगाना राज्य के गठन के समय उन्हें के. चंद्रशेखर राव (KCR) सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया. 2018 में हुजूराबाद से विधायक चुने जाने के बाद, 2021 में एटाला राजेंद्र ने TRS छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, यामिनी रोहिला के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक