नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी ने सभी का ध्यान खींचा. इटली के सीएना में हुई इस प्राइवेट और आलीशान शादी के बाद बॉलीवुड, खेल और राजनीतिक के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी थी. विराट और अनुष्का की शादी पर अब मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य के बयान को लेकर विवाद हो सकता है.


मध्यप्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य एक स्कूल में बच्चों को देश के प्रति समर्थित रहने को लेकर पाठ पढ़ा रहे थे. इसी दौरान उनके निशाने पर कप्तान कोहली आ गए. विधायक पन्ना लाल ने कहा, ''देश के लिए खेलने वाले कप्तान कोहली ने अनुष्का शर्मा से विदेश में शादी कर ली, इसे देशभक्ति नहीं कहते. देश का पैसा विदेश में खर्च कर रहे हो ये गलत है.'' विधायक पन्नालाल ने आगे कहा, ''आप देश के लिए खेल रहे हो, पैसा कमा रहे हो और शादी विदेश में जाकर कर रहे हो, यह देशभक्ति नहीं राष्ट्रद्रोह है.''


विधायक पन्नालाल ने विराट और अनुष्का को पैसे के सही इस्तेमाल को लेकर सलाह भी दी. उन्होंने कहा, ''विराट और अनुष्का ने जितना पैसा खर्च किया उससे कितने गरीबों को सड़क और बिजली मिल सकती थी. विराट और अनुष्का ने करोड़ो लोगों की चाहत का अपमान किया है.''