Subramanian Swamy On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी एकता को लेकर लगातार कोशिश हो रही है. इसी बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ''बनर्जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए. उनमें बहुत हिम्मत है. आप देखिए कि उन्होंने (ममता बनर्जी) ने कम्युनिस्टों से कैसे लड़ाई लड़ी.''

Continues below advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता. देश को ऐसे विपक्ष की जरूरत है जिसको ब्लैकमेल नहीं किया जा सके. उन्होंने यह बात फिक्की के कोलकाता में हो रहे सेशन के दौरान कही. 

सुब्रमण्यम स्वामी ने क्या कहा? 

Continues below advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो कि मौजूदा सरकार के खिलाफ एक स्तर के बाद नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें डर है कि कब ईडी आ जाए. ये भारत के लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसे विपक्षी दल की जरूरत है जो कि सत्ताधारी दल का दोस्त ना हो. 

ममता बनर्जी से मुलाकात पर क्या बोले? 

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो ममता बनर्जी से 10 दिन पहले मिले हैं, लेकिन मैं उन्हें उनके सीपीआईएम से लड़ाई करने के दौरान के दिनों से जानता हूं. उनसे पूछा गया कि आपके और बनर्जी के बीच क्या बात हुई? स्वामी वे कहा कि 2024 कैसा होगा, को लेकर बात हुई. 

सबसे शक्तिशाली देश में महिला कौन है? स्वामी ने इस पर कहा कि एक समय़ था कि जब वो जयललिता और मायावती को सबसे शक्तिशाली महिला समझते थे, लेकिन आज के समय ममता बनर्जी हैं. उनमें इतनी हिम्मत है कि किसी भी मुद्दे पर लड़ सकें.  

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नवीन पटनायक बोले- हमारी दोस्ती पुरानी, गठबंधन को लेकर किया ये दावा