Poster War: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार (7 अक्टूबर) को चुनाव आयोग से कांग्रेस पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. केरल की कांग्रेस इकाई ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुगलक साम्राज्य के दूसरे सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक की तुलना की गई थी. केरल कांग्रेस के इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था. 

Continues below advertisement

दरअसल,  बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कांग्रेस की मान्यता रद्द और पार्टी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.' 

केरल की कांग्रेस इकाई ने किया था ये पोस्ट

दरअसल, केरल की कांग्रेस इकाई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि पीएम मोदी अगर आप पाठ्यपुस्तकों को अपडेट करने के लिए उत्सुक हैं तो प्लीज तुगलक काल को अपने युग से बदल लें. इसके साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी के फोटो वाला एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें पीएम मोदी की तुलना मुहम्मद बिन तुगलक से की गई थी. वहीं बीजेपी ने भी इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर फिल्मी स्टाइल में एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'रावण -कांग्रेस पार्टी का प्रोडक्शन. निर्देशक जॉर्ज सोरस.'इस पोस्ट में बीजेपी ने हंगेरियन-अमेरिकन बिजनेसमैन जॉर्ज सोरस पर भी निशाना साधा.

पोस्टर में रावण की शक्ल में राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है कि नए युग का रावण. यह दुष्ट, धर्म विरोधी और राम विरोधी है. इसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की कोशिश राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देना है. 

यह भी पढ़ें:-

'पुतिन बुरे इसका मतलब ये नहीं कि यूक्रेन अच्छा, अमेरिका को इराक, अफगानिस्तान की गलतियों से सीखना चाहिए', रामास्वामी का जेलेंस्की पर निशाना