Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजे का दिन है. ऐसे में दिल्ली के कुछ मंदिरों में सुबह होने से पहले ही भीड़ नजर आई. यह भीड़ इस बार के दिल्ली चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की थी. दरअसल, वोटों की गिनती होने से पहले ये उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में जा-जाकर भगवान को मनाने में जुटे थे. इस सूची में सभी दलों के प्रत्याशी शामिल हैं. कोई कालकाजी मंदिर में नजर आया तो किसी ने झंडेवालान मंदिर में मत्था टेका.
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ईवीएम खुलने से पहले कालकाजी मंदिर पहुंची. उन्होंने कहा, 'मैंने मां से मांगा है कि आपके पास लोग अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, मुझे बस जरिया बना दो. पार्टी ने खूब मेहनत की है. अब दिल्ली की जनता जो आदेश देगी उसे सर आंखो पर लेकर आगे बढ़ेंगे.'
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राई ने कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि मैं यहां मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं. हर शुभ कार्य मां के आशीर्वाद से शुरू करती हूं.
ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज भी कालकाजी मंदिर में नजर आए. उन्होंने पूजा-पाठ के बाद कहा कि सब कुछ अब मां के हाथ में है तो अच्छा ही होगा.
करोल बाग से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत गौतम झंडेवाला मंदिर में सिर झुकाते नजर आए. उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद यह भी कहा कि भ्रष्टाचार, झूठ की राजनीति यहां चल रही थी, आज उसका छुटकारा मिल जाए इसलिए माता के दरबार में आए हैं.
मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने ग्रीन पार्क स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ किया.
यह भी पढ़ें...