चिकमंगलूर (कर्नाटक): कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता अनवर की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. बीजेपी ने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है. चिकमंगलूर से बीजेपी सांसद और कर्नाटक बीजेपी के महासचिव शोभा करंदलाजे ने कहा कि कट्टरपंथियों ने अनवर की हत्या की है.
उन्होंने कहा, ''अनवर को काफी समय से स्थानीय कट्टरपंथी गुंडों से लगतार धमकियां मिल रही थी. यह निंदनीय है. चिकमंगलूर एसपी को हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. कर्नाटक कहां जा रहा है? ओम शांति.'' आपको बता दें कि बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी कथित राजनीतिक हत्या को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा था.
बदमाशों ने अनवर पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह चिकमंगलूर के गोवरी कॉलोनी से गुजर रहे थे. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार ने उन्हें पेट और छाती पर चांकू मारे थे. स्थानीय पुलिस ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है कि आपसी दुश्मनी में अनवर की हत्या हुई है. पुलिस ने कट्टरपंथी हमले के दावों को खारिज किया है.