इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है. अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले विजयवर्गीय ने एक रैली में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कांग्रेस का चुन्नू मुन्नू बताया. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री बन गया और दूसरा ट्रांसफर उद्योग का काम लेकर अपने बंगले पर बैठ गया. न किसानों का कर्जा माफ हुआ न ही बेरोजगारी भत्ता मिला.

मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'कांग्रेस की हालत यह है, उसके नेताओं की हालत ये है. दोनों चुन्नू मुन्नू, कमलनाथ जी और दिग्विजय जी. ये दोनों चुन्नू मुन्नू इतने कलाकार हैं. मैं देखता था विधानसभा चुनाव में कि इनकी सभाओं में कितनी भीड़ है. कभी 50 लोग कभी 100 लोग. इनकी सभाओं में भीड़ ही नहीं होती थी. लोग आते ही नहीं थे. फिर इन्होंने पकड़ा सिंधिया जी को. सिंधिया जी खानदानी आदमी हैं. राजा-महाराजा के खानदान से हैं.

उन्होंने भी चुन्नू-मुन्नू की बातों में आकर बांहे ऊपर कर के कहा कि हां हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, दूधवालों को 5 रुपये बोनस देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे. 8 महीने हो गए. सिंधिया जी ने कहा कमलनाथ जी आपने मुझसे कहलवाया सारे प्रदेश में कर्जा माफ होगा, बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. क्या हुआ. कमलनाथ जी बोले अभी थोड़ी जल्दी में हूं. खजाने में पैसा नहीं है. चलो, चलो बाद में देखेंगे. ये दोनों चुन्नू-मुन्नू एक मुख्यमंत्री बन गया दूसरा ट्रांसफर उद्योग लेकर अपने बंगले पर बैठ गया. एक ट्रांसफर करा रहा था और पैसे ले रहा था. दूसरा मुख्यमंत्री बन गया.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायकों की सीटों पर दोबारा उप चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव इस लिहाज से भी अहम है कि बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए बहुमत का आंकड़ा जुटाना है. वहीं कांग्रेस अगर दोबारा सत्ता में आना चाहती है तो उसे लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी. जो निश्चित तौर पर बहुत मुश्किल होगा. चुनावी माहौल में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.