नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यसभा के सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. पार्टी ने अपने सांसदों के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी किया है. व्हिप जारी कर पार्टी ने सभी सासंदों को राज्यसभा में मौजूद रहने को कहा है. पार्टी की ओर से जारी व्हिप के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी ने जारी व्हिप में कहा है कि मंगलवार को सदन में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे इस कारण सभी सांसद मौजूद रहें.

पार्टी की ओर से सांसदों को जारी पत्र में लिखा गया है, ''बीजेपी के सभी राज्यसभा सांसदों को सूचित किया जाता है कि मंगलवार को सदन में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे.'' सांसदों को व्हिप जारी कर कहा गया है कि सरकार के निर्णय का समर्थन करें.

अटकलें इसलिए भी तेज हो गई है कि इस बजट सत्र के शुरू होने से पहले ही सरकार साफ कर चुकी है कि लक्ष्य 45 विधेयक पास कराना है. ऐसे में बजट सत्र के पहले चरण में सरकार कौन सा विधेयक पेश करेगी, इस पर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

बजट का जवाब देंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में बजट 2020 को लेकर शाम 4 बजे राज्यसभा में जवाब देंगी. राज्यसभा में कल लंच ब्रेक भी नहीं होगा.

बजट सत्र का अंतिम दिन

बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हो कर 11 फरवरी तक चलेगा. वहीं, दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के बीच में करीब एक महीने का अवकाश रखा जाता है. इस दौरान अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां बजट आवंटन प्रस्तावों का परीक्षण करती है.