BJP Candidates Second List for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट रविवार (10 मार्च, 2024) को नहीं आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के 1 कदम की वजह से सुबह इसके साफ संकेत मिले. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की रविवार शाम 6 बजे होने वाली बैठक को टाल दिया. दो राज्यों की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारी तय न हो पाने के चलते इस बैठक को टाला गया है. जानकारी के मुताबिक एक राज्य में गठबंधन आज शाम तक तय हो जायेगा.


तय प्रोग्राम के हिसाब से यह मीटिंग शाम को होनी थी, जिसमें करीब 150 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा किए जाने को लेकर संभावना जताई गई थी. हालांकि, अब यह माना जा रहा है कि यह बैठक अगले 1-2 दिन में हो सकती है तब नाम फाइनल होने के बाद दूसरी लिस्ट आएगी. सीईसी मीट पर बीजेपी के अचानक प्लान बदलने वाले इस कदम ने उन नेताओं की दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया, जो टिकट पाने की रेस में आगे माने जा रहे हैं. 
 
वैसे, इससे पहले दूसरी सूची के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए शनिवार (9 मार्च, 2024) को बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी. ऐसा बताया गया कि मीटिंग के दौरान राज्यवार उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा की गई. बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी चीफ जेपी नड्डा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे थे. बैठक में राज्यों के चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश कोर कमेटी के महत्वपूर्ण नेता भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे.


BJP की पहली लिस्ट में थे 195 उम्मीदवारों के नाम


बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च, 2024 को आई थी. 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तब 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी थे. पार्टी ने यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह, लखनऊ (यूपी में) से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा था.


किस सूबे से कितनों को पहली लिस्ट में भाजपा ने दिया टिकट?


भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों को टिकट दिए थे. वहीं, केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, जबकि दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3,जम्मू-कश्मीर की 2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों घोषित किए थे.


यह भी पढ़ें- Ram Navami Holiday: पश्चिम बंगाल सरकार ने किया रामनवमी की छुट्टी का ऐलान तो अमित मालवीय ने कसा तंज, बोले- ममता बनर्जी हर बार जय श्री राम सुनते ही...