1. भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए सुभेंदु अधिकारी को सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से मैदान में उतारा है. क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को मोयना सीट से टिकट दिया गया है. 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में वोटिंग होगी. https://bit.ly/3v1vlpS

2. तृणमूल कांग्रेस ने अपने पूर्व राज्यसभा सदस्य दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने पर निशाना साधा. टीएमसी ने आरोप लगाया कि त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के साथ विश्वासघात किया. पिछले महीने राज्यसभा से इस्ताफी देने वाले दिनेश त्रिवेदी आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. https://bit.ly/38iGVDk

3. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर आया संकट फिलहाल टल गया है. नेशनल एसेंबली में रविवार को इमरान सरकार की तरफ से लाए गए विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के पक्ष में कुल 178 वोट पड़े. उन्हें अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम 171 सांसदों की जरूरत थी.  https://bit.ly/3c9nLk7

4. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का अब अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई. 2021-22 में कुछ स्कूलों में नए बोर्ड के तहत पढ़ाई होगी. अभी दिल्ली में केवल CBSE/ICSE बोर्ड हैं. लेकिन अब अन्य राज्यों की तरह दिल्ली का भी अपना शिक्षा बोर्ड होगा. https://bit.ly/3c52vw0

5. इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से मात दी है. इस जीत के साथ ही टीन इंडिया ने टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली. मैच में अश्विन और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी की. https://bit.ly/2NZmrIV

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.