Bird Flu Live Updates: सात राज्यों में बर्डफ्लू का खतरा बढ़ा, केंद्र सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम

देश के चार राज्यों में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. हिमाचल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू फैल चुका है. कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में भी पक्षियों की मौत से लोग सहमे हैं. केरल में मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Jan 2021 03:21 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: देश के विभिन्न राज्यों को बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप (स्ट्रेन) को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को अलर्ट कर नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया...More

मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि केरल में खाने के पक्षियों में यह वायरस फैला है. CM का निर्देश है कि दक्षिण के राज्य केरल सहित जहां से भी एमपी में मुर्गी का आयात होता है उस पर निगरानी रखी जाए और हम सुनिश्चित करेंगे कि वायरस एमपी में कहीं भी न फैले. सीएम के निर्देश पर जिलों में रैंडम चेकिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पोल्ट्री फार्म और खाने वाले पक्षी में ये (बर्ड फ्लू) वायरस न फैले. अभी तक पोल्ट्री और मुर्गी में ये वायरस नहीं गया है.