Bird Flu In Kerala: केरल के कोझिकोड जिले में बर्ड फ्लू फैलने की वजह से मुर्गियों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  जिले में एक सरकारी मुर्गी पालन केन्द्र में बर्ड फ्लू फैल गया, जिसके कारण कम से कम 1,800 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के वायरस के एच5एन1 स्वरूप की मौजूदगी उस मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में पाई गई जिसका संचालन जिला पंचायत करता है. अधिकारी ने बताया कि केरल की पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने इस संबंध में केंद्र के दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए हैं.


सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत हैं. टेस्ट की सटीक जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है.मुर्गी पालन केंद्र में 5000 से अधिक मुर्गियां थी और उनमें से अब तक संक्रमण के चलते 1800 मुर्गियों की मौत हो चुकी है. मरी हुई मुर्गियों को जिला प्रशासन की देखरेख में विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ सुरक्षित दफनाने के निर्देश दिए गए हैं. बीमारी की रोकथाम के लिए मुर्गियों को मारा जाएगा. इसके अलावा अन्य प्रयास किए जाएंगे. इससे पहले केरल के कोट्टायम जिले में 6,000 से अधिक पक्षियों को मार दिया गया है, इनमें ज्यादातर बत्तखें शामिल थीं. तिरुवनंतपुरम जिले में भी हाल ही में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए दो गांवों में करीब 3000 मुर्गियों को मारा गया था.


क्या है बर्ड फ्लू?
एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू एक वायरल इन्फेक्शन है.अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक यह घरेलू और जंगली पक्षियों दोनों को प्रभावित करता है यह वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर हमला करता है और उन्हें बीमार कर देता है. कई मामलों में इससे पक्षियों की मौत भी हो जाती है.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में 54 वर्षीय हिंदू महिला का किया कत्ल, कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दी लाश