Personal Data Protection Bill: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आश्वासन दिया है कि डेटा प्राइवेसी (Data Privacy) पर नया बिल (New Bill) जल्द तैयार हो जाएगा. इस बिल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Information and Broadcasting Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं. यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (US India Business Council) द्वारा आयोजित भारत विचार शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जल्द ही एक नया डेटा प्राइवेसी बिल होगा, जिस पर काफी परामर्श किया जा रहा है और ये गोपनीयता बिल हर चिंता का समाधान करेगा.’


केंद्र सरकार ने पिछले महीने डेटा प्रोटेक्शन बिल 2019 को लोकसभा से वापस ले लिया था. बिल वापस लेते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बिले पेश किए जाने के कई महीनों के बाद वापस लिया जा रहा है, क्योंकि संयुक्त समिति ने 99 धाराओं के विधेयक में 81 संशोधनों की सिफारिश की है. इस बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब जनता के परामर्श के लिए अब नया बिल पेश किया जाएगा.


क्यों वापस लिया गया था पुराना बिल?


प्राइवेसी एक्सपर्ट्स (Privacy Expert) की भारी आलोचना के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने 3 अगस्त को इस बिल (Data Privacy Bill) को वापस ले लिया था. एक्सपर्ट्स का कहना था कि ये बिल रक्षा करने के बजाय सरकार के पक्ष में ज्यादा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फंडामेंटल राइट (Fundamental Right) बताया था. हालांकि, सरकार की तरफ से सार्वजनिक रूप से इस बिल को वापस लिए जाने के कारण नहीं बताए गए थे.  


ये भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman On Inflation: महंगाई नहीं तो फिर क्या है सरकार की बड़ी प्राथमिकता! वित्त मंत्री ने खोला राज


ये भी पढ़ें: Recession News: क्या भारत पर भी मंडरा रहा है आर्थिक मंदी का खतरा? जानिए वित्त मंत्री ने क्या दिया जवाब