Asaduddin Owaisi On Nitish Kumar: आल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. ओवैसी ने कहा, नीतीश कुमार पूरी तरह से बिहार की घटना के लिए जिम्मेदार हैं. अभी तक मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है. उल्टा मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ही अरेस्ट किया जा रहा है.

ओवैसी ने कहा, नीतीश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाकामयाब रही है. हिंसा के बाद अभी तक मुआवज़ा देने की बात नहीं हुई न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया. बजाय इसके इफ्तार पार्टी की जाती है और खजूर खाए जाते हैं. जब इतने बड़े स्तर पर हिंसा हुई तो सरकार मुआवजा देने की बात क्यों नहीं कर रही? चुनाव के दौरान आपको (राज्य सरकार) धर्मनिरपेक्षता की याद क्यों आती है?

'मुस्लिमों को हिरासत में लिया जा रहा'

हैदराबाद सांसद ने आगे कहा, वहां बड़ी तादाद में मुस्लिम लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है. सासाराम में जिनके घरों को लूटा गया आप उन्हें ही बुलाकर निशाना बना रहे हैं, हिरासत में ले रहे हैं. उन्हें 10-10 घंटे थाने में बैठा रहे हैं.

ओवैसी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में मुसलमानों के खिलाफ हेट रैली होती है. 6 दिसम्बर को क्या हुआ था, हम याद रखेंगे.

सीएम बनना चाहते हैं पायलट- ओवैसी

राजस्थान में सचिन पायलट को लेकर उठे तूफान पर ओवैसी ने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को एक बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हो या BJP हो दोनों एक ही सिक्के के दो रुख हैं. दोनों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया था. इसीलिए आज एक राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पायलट को कांग्रेस का संदेश- अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त, हाईकमान की मामले पर नजर