Why CM Nitish Kumar Left INDIA Alliance: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी, 2024) को भले ही गठबंधन के सीएम के नाते इस्तीफा देकर सबको चौंकाया हो मगर उन्होंने विपक्षी गठजोड़ इंडिया छोड़ने का मन लगभग 15 दिन पहले 13 जनवरी, 2024 को ही बना लिया था. सूत्रों की मानें तो उसी दिन हुई इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग से इस खटास की नींव पड़ी थी. नीतीश कुमार तब महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक से अलग होने के लिए सही समय की तलाश में थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से समर्थन का आश्वासन मिलते ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का साथ छोड़ दिया और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए.


वैसे, जेडी(यू) चीफ नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद से बीजेपी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर लगातार हमले करते दिखी. बीजेपी नेताओं की ओर से कहा गया कि जब इंडिया गठबंधन की नींव रखने वाले नीतीश कुमार का ही वहां सम्मान नहीं हुआ और वह उनसे अलग हुए तो गठबंधन की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. इंडिया गठबंधन में रोज अलग-अलग राज्यों में सीट बंटवारे की वजह से टकराव सामने दिखा. 


क्या हुआ था 13 जनवरी को?


सूत्रों की मानें तो 13 जनवरी, 2024 को इंडिया गठबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई थी. बैठक में नीतीश कुमार सीट शेयरिंग न होने पर पहले से नाराज थे. उनके नाम का ऐलान संयोजक के रूप में होना था मगर राहुल गांधी ने कहा था कि ममता बनर्जी इस बैठक में नहीं हैं और संयोजक का फैसला उनसे सलाह कर बताएंगे. इस बीच, चर्चा है कि राहुल गांधी की इसी बात से नीतीश कुमार नाराज हो गए. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार महज 10 मिनट में ही मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए थे, जबकि कुछ दिन बाद उन्होंने इंडिया ब्लॉक छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और फिर से बिहार के सीएम बन गए.


नीतीश कुमार ने बताई थी यह वजह


नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को आरजेडी से रिश्ता तोड़ने और सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनके मुताबिक, "इंडिया गठबंधन में हम काम कर रहे थे. सभी को साथ ला रहे थे. बाकी लोग काम नहीं कर रहे थे. गठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी." नीतीश कुमार यह भी बोले- बीच में हमने बोलना बंद कर दिया था. हम देख रहे थे, सबकी राय ली, चारों तरफ से राय आ रही थी. हमने सब लोगों की बात सुन ली और सरकार को समाप्त कर दिया.


ये भी पढ़ें


भारत में रहकर देश को किया खोखला, वो संगठन, जिनपर लगा 'आतंकी' का टैग, बाद में हुए बैन