बिहार में प्रचंड बहुमत के बाद गुरुवार को बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार पद की शपथ ले ली है. NDA ने इस चुनाव में 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के 89, जदयू के 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 19, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार सीटें जीती हैं. नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण में कुल 27 मंत्रियों ने शपथ ली है.
ऐसे में केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान का बयान सामने आया है. उन्होंने पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उनकी बातों का रिएक्शन देते हुए कहा, मुझे लगता है कि लोगों ने विपक्ष और उनके लगाए सभी आरोपों के पहले ही कई जवाब दे दिए हैं. चाहे वह प्रशांत किशोर हों या कोई और, उनका घमंड चरम पर पहुंच गया था.
'पिताजी होते तो खुश होते'
केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा, यह पार्टी के लिए बड़ी कामयाबी है. मेरा मानना है कि यह मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान के आशीर्वाद की वजह से है. मुझे आज बहुत खुशी हो रही है. यह जानकर कि वह जहां भी होंगे, पार्टी की जीत और इस कामयाबी से खुश होंगे. हमें आशीर्वाद दे रहे होंगे. हम उनका सम्मान करते हैं. प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार में कोई भी मुश्किल या संकट जल्द से जल्द हल हो जाए.
मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरे
नई सरकार के 26 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पुराने अनुभवी नेताओं के साथ 10 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें जातीय और क्षेत्रीय संतुलन पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे.