Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022: बिहार में पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को हुए नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू हुई. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आने लगे, जीतने वाले उम्मीदवारों के साथ ही उनके कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर था. इस चुनाव में बड़ी बात ये रही कि कई माननीय के सगे-संबंधियों को इस बार बिहार की जनता ने नकार दिया है. 


छपरा से गरखा से विधायक और बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां चुनाव हार गईं और उसके बाद पता चला कि उनकी पुत्रवधू भी चुनाव हार गई हैं. मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी जिन्होंने दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 7 से किस्मत आजमाई थी, उन्हें वहां के किसान मुनेश्वर पासवान ने 139 वोटों से हरा दिया. मंत्री सुरेंद्र राम की मां की हार के बाद उनके लिए और फिर एक बुरी खबर मिली. उनकी बहू राजनंदिनी देवी भी दिघवारा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद पर हार गईं.


इस वजह से चुनाव हारीं मंत्रीजी की मां


चुनाव जीतने के बाद किसान रामेश्वर पासवान ने कहा कि उनका लक्ष्य सबका साथ-सबका विकास करना है. पासवान ने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र राम ने मंत्री रहते हुए भी क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी की है. दिघवारा नगर पंचायत भी उनकी उपेक्षा का शिकार हुआ है और यही वजह है कि उनकी मां चुनाव हार गईं हैं. मंत्री की मां का चुनाव हारना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.


मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद की पत्नी भी हार गईं चुनाव


दूसरी तरफ, मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति रमा निषाद भी वॉर्ड नंबर एक से पार्षद का चुनाव हार गई हैं. तो वहीं, भोजपुर के पीरो में वॉर्ड नंबर 1 में नायक टोला पंचायत की पूर्व मुखिया संतरा देवी के पति महावीर चौधरी चुनाव हार गए हैं, उन्हें भी जनता ने नकार दिया है.


भोजपुर के पीरो में ही वॉर्ड नंबर 6 से पूर्व पार्षद सच्चिदानंद प्रसाद भी चुनाव हार गए हैं और उनकी पत्नी सबिता देवी भी वॉर्ड नंबर सात से चुनाव हारकर तीसरे स्थान पर रहीं. पीरो वॉर्ड 1 से 6 तक सभी नए चेहरों ने जीत दर्ज की है.


28 दिसंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान


बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा और इस चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी. पहले चरण की मतगणना के साथ ही चुनाव आयोग दूसरे चरण की वोटिंग के लिए भी तैयारियों में जुटा है.


यह भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी से पहले की कहानी, जानिए कैसे आए थे राज्य सरकार के खाते में 6,000 करोड़ रुपये