- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
Bihar Election Result Reactions Live: नीतीश के CM बनने पर सस्पेंस! बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े का बड़ा बयान, कहा - 'पांचों दल मिलकर करेंगे मुख्यमंत्री का फैसला'
Bihar Election Result 2025 Reactions Live: बिहार चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. काउंटिंग से पहले कई दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अब सभी की नजरें अंतिम परिणाम पर टिकी हैं.
बैकग्राउंड
बिहार विधानसभा के लिए दोनों चरणों में हुई बंपर वोटिंग के बाद पूरे राज्य में निगाहें आज होने वाली मतगणना पर टिकी हुई है. एनडीए, महागठबंधन के साथ-साथ प्रशांत किशोर...More
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, "मुझे जो शक था वो सच निकला, ये पूरा खेल हेरफेर की गई वोटर लिस्ट और हेरफेर किए गए EVM का है, जंगलराज 2005 में खत्म हो गया, उसके बाद कहां है?"
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह के 28,206 वोटों से आगे होने पर उनके समर्थक उनके आवास पर जश्न मना रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''एनडीए को प्रचंड जीते मिलेगी. क्यों न जीत मिले, एक तरह लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी हैं, वो लूट खसोट के प्रतीक हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं, जो विकास और शांति की प्रतीक हैं. जनता उनको क्यों वोट दे, जनता शांति अमन चैन चाहती है.''
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, "मैं बिहार के 14 करोड़ नागरिकों को प्रणाम करता हूं. चुनाव में पहली बार ऐसा दिख रहा है कि बिहार के मतदाताओं ने जाति की भावना से ऊपर उठकर मतदान किया है. बिहार सदियों से जाति के जाल में जकड़ा हुआ था. वहां जब भी वोटिंग होती थी तो जाति के स्तर पर वोटिंग होती थी. यह एक क्रांतिकारी चुनाव है और यह नतीजा भी क्रांतिकारी है. आज लालू यादव और उनकी पूरी पार्टी खत्म होती हुई दिख रही है."
बिहार चुनाव में एनडीए मजबूत बढ़त की ओर बढ़ रहा है, लेकिन नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ''हमने चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ा था. पांचों पक्ष मिलकर तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा.''
बिहार में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "इस परिणाम के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है - ज्ञानेश कुमार. मैं उन्हें बधाई देता हूं. 65 लाख वोट हटाए गए और 21 लाख मतदाता जोड़े गए. यह जादू ज्ञानेश कुमार ने किया है. ज्ञानेश कुमार ने अकेले ही सारी कोशिशें की हैं. उन्हें बधाई."
बिहार में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं बिहार की जनता, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीतियों और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठन कौशल को बधाई देता हूं. इस संयोजन ने जनता में विश्वास पैदा किया. यही बिहार में एनडीए की जीत का कारण है."
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एनडीए को रुझानों में मिली बढ़त पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ''बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साजिश का भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं, छल है.''
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को लेकर कहा, ''आप गंभीर हुए बिना राजनीति नहीं कर सकते हैं. लोकतंत्र एक गंभीर विषय है. आपकी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद के खिलाफ बोलते हैं तो वह उनके आचरण में दिखता है. अगर वह भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं तो यह उनकी सरकार के आचरण में दिखता है. यह देश के लोकतंत्र के अच्छी बात है.''
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''जंगलराज का क्या मतलब होता है... डर, अपहरण, भ्रष्टाचार और पुलिस की कार्रवाई का अभाव. मैं बहुत पीड़ा के साथ कहना चाहता हूं कि लालू जी बहुत बड़े नेता रहे हैं. उन्हें चारा घोटाले मामले में साढ़े 32 साल की सजा हो चुकी है. चारा घोटाले के चार-चार केस में उन्हें सजा हुई है. तेजस्वी जी, लालू जी के जंगलराज की आज की प्रतिमूर्ति हैं. अगर ओसामा को आगे बढ़ाएंगे तो जनता के बीच यही संदेश जाएगा कि शहाबुद्दीन से दूरी नहीं है.''
नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने अपनी जीत पर कहा, "हमारा सौभाग्य है कि जिस तरीके से 2024 में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदाता ने बढ़-चढ़कर हमको आर्शीवाद दिया था और एक बार फिर हमें सौभाग्य मिला है 2025 में हर घर हर परिवार ने हमें बढ़-चढ़कर आर्शीवाद दिया है."
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना के रुझानों पर कहा, "192 सीटों पर लगभग भाजपा-NDA आगे है और 50 से भी कम पर महागठबंधन है. इससे साफ हो गया है कि महागठबंधन का सूपड़ा बिहार की जनता ने साफ कर दिया है. इस चुनाव में लोगों ने महागठबंधन को केवल नकारने का काम नहीं किया है बल्कि वंशवाद के खिलाफ भी मोहर लगाई है."
तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से कांग्रेस के नवीन यादव आगे चल रहे हैं. उन्हें 50849 वोट मिले हैं. भारत राष्ट्र समिति की सुनीता गोपीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 37990 वोट मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के दीपक रेड्डी तीसरे पायदान पर हैं. उन्हें 8569 वोट मिले हैं.
अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया बड़ी बढ़त हासिल कर चुके हैं. उन्हें 13वें राउंड की गिनती के बाद 47,577 वोट मिले हैं. जबकि निर्दलीय नरेश मीणा को 37,304 वोट मिले हैं. भाजपा काफी पिछड़ चुकी है.
उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है. जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है."
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "बिहार में अभी NDA के पक्ष में रूझान दिख रहा है, हमारी जो अपेक्षा थी उससे बहुत शानदार परिणाम है. हम इस रूझान का स्वागत करते हैं. विपक्ष मुद्दा विहीन है."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं. जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा, "हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को विजयी बनाया है. हम यहीं होली, दिवाली मनाएंगे."
अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की बढ़त जारी रहने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "अंता से अच्छी खबर आ रही है. शुरुआत से ही माहौल बन गया है. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस अच्छे अंतर से जीतेगी."
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "हमें इसे (शुरुआती रुझानों को) स्वीकार करना होगा. यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं सिर्फ उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्य है."
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी का नेतृत्व हैं, जो जेल और बेल, भ्रष्टाचार, जंगलराज, लूट के प्रतीक है और बिहार की जनता ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया है. इधर पीएम मोदी और नीतीश कुमार का नेतृत्व है, युवा ने इनके कार्य नहीं देखे, लेकिन बुजुर्गों ने इनके कार्य देखें हैं और ये जीत उसकी है.''
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, "बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है. जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है. तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है.''
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "ये अप्रत्याशित नहीं है. हमने पहले ही कहा कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. ये कोई नई बात नहीं हुई है. हम उसी दिशा में जा रहे हैं. किसी भी स्थिति में हम 160 से नीचे नहीं आएंगे."
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, "बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है. जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है. तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है."
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "जैसा हमने सोचा था, वैसा ही हो रहा है. एनडीए की जीत निश्चित है और हम सब खुश हैं. मैं इतना जरूर कहूंगी कि सीता मैया और भगवान राम के आशीर्वाद से हम निश्चित रूप से एक शानदार जीत की ओर बढ़ रहे हैं और जरूर जीतेंगे. राहुल गांधी ने SIR को लेकर जो तर्क दिए, मुझे लगता है, बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है."
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, "भारी बहुमत से NDA आगे है. बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर NDA पर भरोसा किया है, जिस तरह से पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ दिखी, उससे ये संदेश जाता है कि NDA की जीत होगी. NDA की सरकार आ रही है. ये आंकड़ा और आगे बढ़ेगा और NDA की सरकार बिहार में बनेगी."
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने महागठबंधन के सीएम चेहरे और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, ''जनता तय करेगी किसे सत्ता में बैठाना है, आप जो भाषा बोल रहे हैं कि जबरदस्ती जाकर बैठ जाएंगे. ऐसा लोकतंत्र में नहीं होता है. आप विश्लेषण कीजिए क्या कमी रह गई और इस तरह की स्थिति आपकी क्यों हो गई है. 20 साल से सरकार चलाने के बाद भी नीतीश कुमार की लोकप्रियता बिहार की जनता में बढ़ती ही जा रही है. इसका मतलब उन्होंने जो काम किया है लोगों को उस पर विश्वास है. उनको बिहारी पंतों ने समर्थन दिया है.''
महागठबंधन के सीएम फेस और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, "हम लोगों की जीत होने वाली है हम जीत रहे हैं. बदलाव होगा. हम सरकार बना रहे हैं."
बिहार चुनाव की मतगणना से ठीक पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने...महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है लेकिन आप (बीजेपी) किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी. युवा बदलाव चाहती है..."
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राजद नेता मनोज झा ने कहा, "बिहार बदलाव की तरफ अग्रसर है. दोपहर के बाद सारी बात स्पष्ट हो जाएंगे. बदलाव तेजस्वी के नेतृत्व में, महागठबंधन के साथ..."
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है और सभी लोग इस महापर्व के उत्सव में शामिल हो रहे हैं और इसका जो आज परिणाम आएगा वो बिहार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बड़ा शुभ होगा. हर बिहारी आज गौरवान्वित होगा और विकसित बिहार का मजबूत इमारत खड़ा होगा. मैं भी इस पर्व में शामिल होने जा रहा हूं. ये बिहार लोकतंत्र की यात्रा की भूमि है इस धरती से देश को संदेश जाएगा और बिहार एक नजीर पेश करेगा."
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने के लिए मिल चुका है. 2010 जैसे नतीजे आएंगे. जनता को गुमराह करने के लिए उनकी( महागठबंधन) बातों को जनता ने नकारा है."
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि NDA 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी. जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है. हमारी सरकार ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है."
मृत्युंजय तिवारी ने वोटो की गिनती शुरू होने से पहले कहा है कि एनडीए चंद घंटों की मेहमान है. उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा है विश्वास हम होगें कामया. नीतीश सरकार की विदाई तय है. तेजस्वी सरकार आ रही है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Bihar Election Result Reactions Live: नीतीश के CM बनने पर सस्पेंस! बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े का बड़ा बयान, कहा - 'पांचों दल मिलकर करेंगे मुख्यमंत्री का फैसला'