बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है. अधिकतर एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत मिलने का दावा किया गया है. वहीं, जनसुराज पार्टी को लेकर किए गए प्रशांत किशोर के दावे वोटों में तब्दील होते नजर नहीं आ रहे हैं. आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 147-167 सीटें तो महागठबंधन को 70-90 सीटें आएगी.

Continues below advertisement

CHANAKAYA STRATEGIES के अनुसार, एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिल सकती है. बिहार चुनाव को लेकर POLSTRAT के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148 सीटें, महागठबंधन को 87-102 सीटें और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही हैं.

TIF Research के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में 145 से 163 सीटें मिल सकती हैं. जबकि महागठबंधन को 76-95 सीटें और अन्य को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, POLL DIARY के अनुसार, एनडीए को 184-209 सीटें मिल सकती हैं, महागठबंधन में 32-49 सीटें और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है.

Continues below advertisement

एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहा बहुमत

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के खत्म होते ही सामने आए कई एक्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट बहुमत मिलती दिखाई दे रहा है. वहीं, महागठबंधन को 76 से 90 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि जन सुराज की बात करें तो प्रशांत किशोर का कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा. राज्य में शाम पांच बजे तक हुए मतदान के बाद वोटिंग टर्नआउट की बात करें तो पहले चरण में 65.08 परसेंट थी. इसके बाद दूसरे चरण में 122 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटिंग टर्नआउट 67.14 परसेंट रही.

(Disclaimer- दूसरे चरण के चुनाव के साथ ही बिहार में सभी 243 सीटों पर वोटिंग हो गई है. देश को इस बात का इंतजार है कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है. इंतजार की घड़ी खत्म होने के करीब है. अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने बिहार का एग्जिट पोल किया है. abp न्यूज़ देश का एक जिम्मेदार चैनल है. हम अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं. लिहाजा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम एग्जिट पोल का पहला नंबर शाम 6.30 बजे से पहले नहीं दिखाएंगे. दर्शकों को हम बता दें कि abp न्यूज़ ने अपना कोई सर्वे नहीं किया है.)

यह भी पढ़ेंः Exit Poll 2025: एग्जिट पोल में फिर NDA सरकार, एक्सपर्ट्स ने बताई नीतीश सरकार वापसी की वजह