पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अगर उन्हें एक मौका देगी तो वह बिहार में विकास की गंगा बहा देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “आप एक कदम चलेंगे तो मैं चार कदम चल कर आपकी आशा और विश्वास को पूरा करूंगा. सभी नोजवानों को रोजगार दूंगा.राज्य में विकास की गंगा बहा कर हर घर मे खुशहाली लाने की कोशिश करूंगा.”

तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना काल में जब लोग बेहाल, परेशान हो रहे थे तब बीजेपी करोड़ों रुपए खर्च कर वर्चुअल रैली कर रही थी. ऐसे कठिन समय में बीजेपी को मात्र सत्ता और कुर्सी का लोभ सता रहा था.

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने कभी भी सामाजिक न्याय और देश के नाम पर समझौता नहीं किया. लालू जी ने गरीब समाज को प्रतिनिधित्व का मौका दिया. हमारी पार्टी A to Z की पार्टी है.सबको सम्मान देंगे. जात-पात से ऊपर उठ कर सब को साथ ले कर चलेंगे. सभी जाति और धर्म को विधानसभा मे प्रतिनिधित्व देंगे .

आरजेडी नेता ने कहा, “कोरोना काल मे बिहार के लाखों मजदूरों का रोजगार छीन गया. उन्हें मजबूरन अपने घरों के लिए वापस लौटना पड़ा. माननीय मुख्यमंत्री जी उन्हें घर वापस लौटने नहीं देना चाह रहे थे. हमने और हमारे दल ने मजदूरों की हक की आवाज़ उठाई जिसके बाद मजबूरन सरकार को मज़दूरों की मांग माननी पड़ी.”

आरजेडी  प्रदेश कार्यालय मे आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण मजदूरों को हज़ारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर आना पड़ा.रास्ते मे कई मजदूरों को दुर्घटना मे जान तक गवानी पड़ी. रेल के परिचालन मे रेलवे की कुव्यवस्था के कारण लोगों को एक दिन के सफर को तय करने मे आठ आठ दिन लगे. रेल ने खाने के नाम पर रेल टिकट के अतिरिक्त 50 रुपया लिया मगर व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण मजदूरों को खाने पीने का लाला झेलना पड़ा.

इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने नालंदा ज़िला के अस्थानवां निवासी अनिल महाराज, सारण ज़िला की परसा निवासी डॉक्टर करिश्मा को आरजेडी की सदस्यता दिलाई. इसके अलावा रामचंद्र प्रसाद मंडल और संजीव सहाय ने भी आरजेडी  की सदस्यता ली.

आरजेडी की सदस्यता लेने वालों ने आरजेडी की विचारधारा और नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी की नीति से प्रभावित हो कर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है.

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है. इससे बचाव के लिए बताई गई सावधानी का सभी को कड़ाई से पालन करना चाहिए. इंसान का जीवन अमूल्य है इसकी रक्षा हर कीमत पर करें. मास्क का प्रयोग ज़रूर करें. सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें. उन्होंने कहा कि मिलन समारोह यदि क्षेत्र मे आयोजित होता तो लोगों मे और अधिक उत्साह देखने को मिलता लेकिन कोरोना को धयान मे रख कर मिलन समारोह प्रदेश कार्यालय मे करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या मे लोग आरजेडी से जुड़ना चाह रहे है. आरजेडी  से जुड़ने की इच्छा रखने वालों का स्वागत है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना से सबसे ज्याद नुकसान बिहार का हुआ है. बिहार के लोगों का रोजगार छीन गया है. 30 लाख से अधिक बिहारी बेरोजगार हो कर वापस लौटे हैं. न्यायालय ने राज्य सरकार को कहा था कि आए मजदूरों को रोजगार दे. सरकार अब यह बताए कि कितने मजदूरों को रोजगार दिए गए. रोजगार नहीं मिलने के कारण दोबारा मजदूर पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

यूपी: अयोध्या की सीमाओं को किया गया सील, जानें- क्यों चप्पे-चप्पे पर की गई सुरक्षाबलों की तैनाती