Nitish Kumar On Opposition Unity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार (20 मई) को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक सीएम के शपथ समारोह को बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है.

कर्नाटक सीएम के शपथ समारोह में जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर शुक्रवार (19 मई) को दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह जिस अभियान में लगे हुए हैं, उसका कर्नाटक के चुनाव से शुभारंभ हो गया है. उनका संकेत 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता को लेकर था. 

क्या बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार?

कर्नाटक चुनाव कितना महत्वपूर्ण है? यह पूछे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''बहुत महत्वपूर्ण है, उनकी (कांग्रेस) जीत कितनी जबरदस्त हुई है. जो मुख्यमंत्री बने हैं, उनका तो हमको पहले से संपर्क था ही, उन्होंने भी कहा और फिर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने कहा- आइये. तो हमने कल कहा कि आते हैं...''

अभियान को लेकर ये बोले CM नीतीश

आपने जिस अभियान का श्रीगणेश किया है, उसका शुभारंभ मानते हैं कि बेहतर हुआ है? यह पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने 'हां' में सिर हिलाया और कहा, ''वो (विपक्षी नेता) आएंगे न, हम लोग तो इसी में लगे हुए हैं. जब वो सब हो जाएगा तब आप लोगों को बताएंगे.'' विपक्षी एकता के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा, ''बाकी विरोधी दल के लोग एकजुट हो जाएंगे तो देश के हित में होगा. उसके लिए प्रयास चल ही रहा है.''

यह भी पढ़ें- Karnataka Cabinet Formation: शपथ से पहले फिर दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार, आखिर क्या है वजह?