Rahul Gandhi On Bihar Caste Survey: बिहार की नीतीश सरकार ने जाति सर्वे का आंकड़ा जारी कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बयान दिया है. उन्होंने सोमवार (2 अक्टूबर) को कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है. जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है.


वहीं जयराम रमेश ने एक्स पर बयान जारी कर कहा, ''बिहार सरकार ने अभी राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों द्वारा कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय जाति जनगणना कराए.''


उन्होंने कहा, ''UPA-2 सरकार ने, वास्तव में इस जनगणना के कार्य को पूरा कर लिया था लेकिन इसके नतीजे मोदी सरकार ने जारी नहीं किए. सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मज़बूती प्रदान करने और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी जनगणना आवश्यक हो गई है.'' 






जाति सर्वे के मुताबिक, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत हैं. बिहार में जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है, जिसमें से 36 प्रतिशत के साथ ईबीसी सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है. इसके बाद ओबीसी 27.13 प्रतिशत हैं. अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 प्रतिशत, सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 फीसदी है.


 


बिहार में 13 करोड़ आबादी, कितने हिंदू, कितने मुसलमान? जातिगत सर्वे से जुड़ा हर अपडेट पढ़ें यहां