Irfan Ka Cartoon: बिहार में आज कैबिनेट विस्तार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार में आज कुल 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. महागठबंधन में शामिल आरजेडी (RJD)) से 16, जेडीयू (JDU) से 11 और कांग्रेस (Congress) के 2 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. डिप्टी सीएम तेजस्वी को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. बता दें कि कि नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को भाजपा का साथ छोड़  सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने राजद, कांग्रेस, लेफ्ट और हम पार्टी से गठबंधन कर आटवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


इरफान का कार्टून 


कार्टूनिस्ट इरफान ने बिहार में कैबिनेट विस्तार और आठवीं बार नीतीश कुमार के सीएम बनने पर तंज कसा है. आज के इरफान के कार्टून में 'आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा' गाना फिट होता है. कार्टून में दिख रहा कि सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी में आरजेडी धक्का लगा रही और एक कैबिनेट गठन का बोर्ड लगा हुआ है. पहले बीजेपी धक्का लगी रही थी. नीतीश कुमार आरजेडी से कह रहे, 'याद रखना- धक्का देने वाला बदला है, ड्राइवर नहीं.' यानी जेडीयू के सहयोगी बदलेंगे लेकिन सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. 



 


किसको कौन सा मंत्रालय मिला है? 


सीएम नीतीश ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग अपने पास रखा है
डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास और ग्रामीण मंत्रालय मिला 
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं  जलवायु परिवर्तन मंत्री बने 
बिजेन्द्र प्रसाद को ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग मिला है
आलोक कुमार मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है


चंद्र शेखर को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है
मो.आफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मिला
अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है
श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग दिया गया  
सुरेन्द्र प्रसाद यादव को सहकारिता मंत्री बने


डॉ. रामानन्द यादव को खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई
लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बने 
मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग मिला
कुमार सर्वजीत को पर्यटन मंत्री बनाया गया है
ललित कुमार यादव के पास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्रालय मिला 
संतोष कुमार सुमन के पास अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण की जिम्मेदारी दी गई


सुमित कुमार सिंह के पास विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग मिला
सुनील कुमार के पास मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्रालय मिला
अनिता देवी के पास पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनीं
संजय कुमार झा को जल संसाधन, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग दिया गया 
शीला कुमारी के पास परिवहन


समीर कुमार महासेठ उद्योग मंत्री बने
जितेन्द्र कुमार राय के पास कला, संस्कृति एवं युवा विभाग दिया गया 
जयंत राज के पास लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी मिली
सुधाकर सिंह कृषि मंत्री बने


मो. जमा खान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने
मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज विभाग दिया गया
कार्तिक कुमार के पास विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली
शमीम अहमद को पास गन्ना उद्योग विभाग दिया गया


शाहनवाज को आपदा प्रबंधन विभाग मिला
सुरेन्द्र राम को श्रम संसाधन विभाग दिया गया 
मोहम्मद इसराइल मंसूरी को सूचना प्रावैधिकी की जिम्मेदारी दी गई है


यह भी पढ़ें-


Irfan ka Cartoon: 2024 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे नीतीश कुमार? कार्टूनिस्ट इरफान ने इस तरह ली चुटकी