पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक और बिहार सरकार में PWD मंत्री 45 वर्षीय नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. पूरे बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जहां इस बात को लेकर खुशी की लहर है, वहीं भाजपा के संस्थापक सदस्य के रूप में रहने वाले और 1980 में भाजपा गठन के दौर में बिहार इकाई के निधि प्रमुख रहे 89 वर्षीय गंगा प्रसाद ने भी उनके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है.

Continues below advertisement

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी के एक योग्य और कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे और बिहार सरकार में एक मंत्री के तौर पर उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा. मैं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बिहार से एक युवा, योग्य, कर्मठ और एक ऐसा व्यक्ति, जिसमें काम करने की क्षमता है, उसे आज भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

नितिन नबीन के नेतृत्व में बिहार का होगा विकास: गंगा प्रसाद

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि मैं नितिन नबीन जी को भी बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काफी आगे बढ़ेगी और साथ ही बिहार का भी विकास होगा. एक बिहारी होने के नाते भी यह मेरे लिए बेहद हर्ष की बात है कि बिहार का एक नागरिक आज भाजपा के सर्वोच्च पद पर आसीन हुआ है.

नितिन नबीन मेरे बेटे के समान: गंगा प्रसाद

उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा कि नितिन नबीन तो मेरे बेटे के समान है. मेरा छोटा बेटा बीआईटी, मेसरा में पढ़ाई करता था और नितिन नवीन भी उनके साथ पढ़ाई कर रहे थे. मेरे बेटे और उसमें काफी दोस्ती भी रही है. मैं बचपन से उसे देख रहा हूं. वह काफी कर्मठ है, किसी भी काम को पूरी मेहनत से करता है और समर्पण भाव से काम करता है और यही वजह है कि पार्टी ने उसे मौका दिया है.

पिता की तरह बेटा भी पार्टी के लिए रहा समर्पित: गंगा प्रसाद

उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि 45 वर्षों में पहला मौका है जब बिहार के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन अच्छी बात है कि नितिन नवीन को मौका मिला है. उसके पिता नवीन किशोर सिन्हा और हम दोनों एक साथ पार्टी के लिए काम करते रहे, उसके पिता ने भी काफी मेहनत से पार्टी के लिए काम किया था तो नितिन नवीन में भी पार्टी के लिए समर्पित रहा.

यह भी पढ़ेंः BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने संभाला कार्यभार, दिल्ली हेडक्वार्टर में अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद