प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले समस्तीपुर में लालू यादव के परिवार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये जमानत पर चल रहे लोग हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को कहा कि एनडीए सरकार गरीबों की सेवा कर रही है. उन्होंने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार फिर बिहार में सुशासन की सरकार आने वाली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है - नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार.'' उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल का जिक्र करते हुए कहा, ''जब मोबाइल है तो बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है.''
पीएम ने लालू परिवार पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''याद दिलाने की जरूरत नहीं है - हजारों करोड़ों के घोटाले में ये जमानत पर चल रहे लोग हैं. जो जमानत पर हैं, वो चोरी के मामले में जमानत पर हैं. चोरी की इनकी आदत है. ये अब जननायक की उपाधि की चोरी में जुटे हैं. बिहार के लोग कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे.''
उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार गरीबों की सेवा कर रही है. गरीब को पक्का घर, गरीब को मुफ्त अनाज, पेयजल और शौचालय समेत हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है. भाजपा कर्पूरी ठाकुर के दिखाए रास्ते पर चल रही है. हमने सभी पिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवार से आने वाले लोग आज इस मंच पर खड़े हैं, इसमें कर्पूरी जी का ही योगदान है. वो मां भारती के अनमोल रत्न थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का मौका मिला, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.''
ओबीसी कमीशन को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे देश में ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कई दशकों से हो रही थी. ये मांग भी एनडीए सरकार ने ही पूरी की. कर्पूरी बाबू मातृभाषा में पढ़ाई के आग्रही थे. एनडीए सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर बल दिया. हम सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं.''