Free Booster Dose: आजादी (Freedom) का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य पर मोदी सरकार ने 18 साल से 59 साल के बीच के उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की मुफ्त बूस्टर डोज़ (Free Booster Dose) देने का फ़ैसला किया है. आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि मुफ़्त बूस्टर डोज देने का अभियान 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा और अगले 75 दिनों तक चलेगा. ठाकुर के मुताबिक देश के सभी सरकारी अस्पतालों में ये मुफ्त टीका लिया जा सकेगा.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ अबतक देश में वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज़्यादा डोज़ दी जा चुकी है. इनमें तीसरी या प्रिकॉशन डोज़ की संख्या क़रीब 5.11 करोड़ है. इसमें 18 से ऊपर के सभी वयस्क शामिल हैं. हालांकि 18 से 59 साल के बीच के लोगों में प्रिकॉशन डोज़ की संख्या महज 72 लाख है जबकि 60 या उससे ऊपर की उम्र में इसकी संख्या 2.67 करोड़ डोज़ है. 18 - 59 उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज़ देने की शुरुआत इस साल 10 अप्रैल को हुई थी.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोगों की सेहत की रक्षा के लिए सरकार को जो भी ख़र्च करना होगा  वो करेगी. ठाकुर ने कहा कि जब वैक्सीन देने की शुरुआत हुई थी, तब भी कई विपक्षी पार्टियों और लोगों ने इसको लेकर अलग अलग तरह की आशंकाएं ज़ाहिर की थीं.


बूस्टर डोज से बढ़ेगी इम्यूनिटी
अधिकारी ने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी ने नौ महीने पहले अपनी दूसरी खुराक लगवा ली थी. आईसीएमआर और अन्य अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.


इनको मुफ्त में मिलेगी बूस्टर डोज
उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार (Government) 75 दिन (75 Days) के लिए एक विशेष अभियान (Special Campaign) चलाने की योजना बना रही है जिसमें 18 साल से 59 साल आयुवर्ग के लोगों को 15 जुलाई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों (Government Vaccination Center) पर ऐहतियाती खुराक मुफ्त दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके (Covid Vaccine) की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.


यह भी पढ़ेंः 
Booster Dose: 15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में बूस्टर डोज, सरकार का बड़ा ऐलान, जानिए क्या हैं फायदे


Mumbai Murder: मुंबई के होटल में मिली महिला की लाश, हत्या के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार