मुंबई: कोरोना वैक्सीन के कार्य को देखते हुए बीएमसी ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई में जम्बो कोविड सेंटर को वैक्सीन केंद्र में तब्दील किया जाएगा. बीकेसी, नेस्को, दहिसर, मुलुंड जम्बो सेंटर्स को वैक्सीन सेंटर में बदलने का काम शुरू हो गया है.


जम्बो कोविड केंद्रों में कोरोना मरीजो की संख्या घट रही


खास ध्यान इस बात पर रखा जायेगा कि कोविड केंद्र और टीकाकरण केंद्र के लोग एक-दूसरे के संपर्क में ना आएं. बताया जा रहा है कि ये टीकाकरण केंद्र जम्बो कोविड केंद्र के खुले स्थान पर होंगे. दरअसल, जम्बो कोविड केंद्रों में कोरोना मरीजो की संख्या ज्यादा नहीं रही हैं. जिस कारण उनका उपयोग टीकाकरण केंद्रों के लिए किये जाने का फैसला लिया गया है.


एक दिन में 50,000 लोगों को टीका लगाया जाएगा


आपको बता दें, मुंबई में कुल 100 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन में 50,000 लोगों को टीका लगाया जाएगा. प्रत्येक वार्ड में कम से कम 5 टीकाकरण केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है.


यह भी पढ़ें.


जानिए देश में आज से किन-किन राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, क्या सावधानी बरतनी होंगी?


तेजस्वी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी पर JDU नेता ने साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात