Bhopal MP Pragya Thakur: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय भोपाल में आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने की थी. बैठक में साध्वी प्रज्ञा ने सड़क सुरक्षा को लेकर ये दिशा-निर्देश दिये हैं…



  •  वीआईपी रोड पर दुर्घटना पॉइंट बनाए जाएं

  •  आईएसबीटी बस स्टैंड के पास स्थित चौराहे पर दुर्घटनाएं 2020 की अपेक्षा इस साल ज्यादा हुई इन्हें रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं

  •  आईएसबीटी बस स्टैंड और सांची दुग्ध संघ के बाहर खड़ी होने वाली बसों में सवारियों को बिठाना तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए

  •  बड़े स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसकी जगह रंबल या छोटे ब्रेकर बनाए जाएं

  •  बारिश से बार-बार रोड खराब ना हो उसी क्वालिटी सुनिश्चित की जाए

  •  सरस्वती नगर में लगने वाले अवैध ठेलों को जड़ से खत्म किया जाए

  •  जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय कर काम में लापरवाही बरतने पर उनकी वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाए

  •  ट्रैफिक थाने के टीआई दुबे द्वारा प्रेजेंटेशन के दौरान अहिल्याबाई तिराहे को शैतान सिंह चौराहा कहे जाने पर माननीय सांसद ने कड़ी आपत्ति दर्ज की

  •  पार्किंग व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि चालान कार्रवाई से आने वाले पैसों से पार्किंग डिवेलप किया जाए

  •  नगर निगम एक आधुनिक क्रेन ले ताकि चार पहिया वाहन को बिना क्षतिग्रस्त कर थाने तक ले जाया जा सके

  • कमला पार्क से स्वामी विवेकानंद प्रतिमा तक फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाए


बैठक के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने जिला कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस नियम अनुसार अपना काम करे. किसी बाहुबली या नेता के दबाव में नियम तोड़ने वालों को बख्शा नही जाना चाहिये. बैठक में ट्रैफिक विभाग द्वारा अधिकतम स्पीड लिमिट को संशोधित करने की मांग रखी गई वर्तमान में यह लिमिट कई मार्ग पर 30 या 40 किलोमीटर प्रति घंटे है.


UP Chunav: 33 साल से भगवा खेमे का अभेद्य किला बनी हुई है गोरखपुर सीट, कांग्रेस का सूरज निकला नहीं, SP-BSP की तो बोहनी तक नहीं हुई


UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज, कहा- लिस्ट नई है, अपराधी वही हैं