Ambedkar Jayanti 2020: जानें डॉ बी आर अंबेडकर के जीवन से जुड़ी बातें, जानें मुंबई से कोलंबिया विश्वविद्यालय तक सफर

Ambedkar Jayanti 2020: संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर को जीवन में बहुत कठिनाइयों को का सामना करना पड़ा. बचपन से ही उनके साथ भेदभाव शुरू हो गया था. लेकिन इन सबके बाद भी डॉक्टर अंबेडकर रूके नहीं. निरंतर गरीब, दलित और शोषितों की मुखर आवाज बन कर उभरे. आज इनका जन्मदिन है. डॉ अंबेडकर से जुड़े 5 स्थानों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वे पहले दलित थे जो मुंबई के एल्फिंस्टन हाई स्कूल में पढ़ने गए. आइए जानते हैं इनके बारें में.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 13 Apr 2020 10:11 PM

बैकग्राउंड

Ambedkar Jayanti 2020: भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था....More

अंबेडकर ने मुंबई विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स भी शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वे पूरी तरह से लोगों को जागरुक करने में जुट गए. भारत लौटकर वे दलित बौद्ध आंदोलन से जुड़ गए और 14 अक्टूबर 1956 को उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया. डॉक्टर अंबेडकर को 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया.